Hindi Newsबिहार न्यूज़Bike overturned after being hit by a jackal two friends died after falling under the bridge painful accident in Arrah

सियार के टकराने से पलटी बाइक, पुल के नीचे गिरने से दो दोस्तों की मौत, आरा में दर्दनाक हादसा

आरा जिले में अचानक सड़क पर सियार आने से अनियंत्रित बाइक पलट गई। जिसके चलते बाइक पर सवार दो दोस्त पुल से नीचे गिर गए। अस्पताल ले जाने के दौरान दोनों की मौत हो गई। दोनों घर से सब्जी लेने निकले थे। मृतक ऋतिक और आशीष स्नातक के छात्र थे।

sandeep हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान संवाददाता, आरा/बड़हराSat, 28 Dec 2024 10:41 PM
share Share
Follow Us on

आरा जिले के कोईलवर-बक्सर तटबंध पर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के सेमरा और फुहां गांव के बीच शनिवार की शाम सड़क हादसे में बाइक सवार दोस्तों की मौत हो गई। छात्रों की बाइक सियार से टकराने के बाद बांध के नीचे जा गिरी। उसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान दोनों ने रास्ते में दम तोड़ दिया। मरने वालों में सेमरा गांव निवासी रामजी प्रसाद का 20 वर्षीय पुत्र ऋतिक कुमार और संजय पासवान का 18 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार शामिल हैं। दोनों स्नातक के छात्र थे। रामजी प्रसाद ने बताया कि शनिवार की शाम उनका पुत्र ऋतिक सब्जी खरीदने अपने दोस्त आशीष के साथ बाइक से मखदुमपुर बाजार गया था।

लौटने के दौरान सेमरा और फुहां गांव के बीच बांध के समीप अचानक उनकी बाइक के सामने सियार आ गया। उससे टकराने के बाद बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई और दोनों बांध के नीचे जा गिरे। उसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाया गया। वहां डाक्टरों द्वारा दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया ।

ये भी पढ़ें:कैमूर में दर्दनाक सड़क हादसा; परीक्षा देने आए पॉलीटेक्निक के दो छात्रों की मौत

सड़क हादसे में एक साथ गांव के दो युवकों की मौत से सेमरा गांव में अफरातफरी मची रही। दोनों छात्रों के घरों में कोहराम मच गया, तो पूरे गांव माहौल गमगीन हो गया है। बताया जा रहा है कि छात्र ऋतिक कुमार दो बहनों के बीच इकलौता भाई था। उसके परिवार में मां सुनीता देवी, बहन रौशनी और रोमी है। वहीं छात्र आशीष कुमार अपने दो भाई और दो बहनों में बड़ा था। उसके परिवार में मां सोनामती देवी, बहन खुशबू, नायरा और भाई रुद्र कुमार है।

घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। देखते ही देखते एक साथ दो मां की गोद उजड़ गई। रामजी प्रसाद का कहना है कि शाम में वह खेत में खाद छींटने गये थे। उनकी पत्नी भी घर पर नहीं थी। उसी समय ऋतिक घर आया और बहन से सब्जी खरीदने बाजार जाने की बात कह घर से निकल गया था। कुछ देर बाद ही हादसे की सूचना मिल गयी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें