Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsYouth s Ear Severed in Violent Dispute in Bihar s Sarmera

धारदार हथियार से मार युवक का कान काटा

धारदार हथियार से मार युवक का कान काटा धारदार हथियार से मार युवक का कान काटा धारदार हथियार से मार युवक का कान काटा

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 3 Sep 2025 10:01 PM
share Share
Follow Us on
धारदार हथियार से मार युवक का कान काटा

धारदार हथियार से मार युवक का कान काटा सरमेरा, निज संवाददाता। सरमेरा थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव में बुधवार को दो लोगों के बीच विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। गांव निवासी श्रवण कुमार उर्फ श्रवण लहरी ने धारदार हथियार से धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे युवक का एक कान कट गया। जख्मी युवक गांव के ही गणेश ताती का 30 वर्षीय पुत्र शंकर ताती है। घायल को स्थानीय सीएचसी लाया गया,जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

थानाध्यक्ष साकेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित के फर्द बयान पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।