Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsYouth as the Future of India Say No to Substance Abuse

बच्चे देश के भविष्य, इसे नशा में न करें बर्बाद

बच्चे देश के भविष्य, इसे नशा में न करें बर्बाद बच्चे देश के भविष्य, इसे नशा में न करें बर्बादबच्चे देश के भविष्य, इसे नशा में न करें बर्बादबच्चे देश के भविष्य, इसे नशा में न करें बर्बादबच्चे देश के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 13 Aug 2025 10:30 PM
share Share
Follow Us on
बच्चे देश के भविष्य, इसे नशा में न करें बर्बाद

बच्चे देश के भविष्य, इसे नशा में न करें बर्बाद नशा से धन और सम्मान दोनों को होता है नाश नशा मुक्त भारत अभियान में लोगों को किया गया जागरूक फोटो : नशा शांतिकुंज : बिहारशरीफ सुंदरगढ़ ब्रिलिएंट ग्रुप के विशाल सभागार में बुधवार को नशा मुक्त भारत अभियान में शामिल प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्याल की प्रतिनिधि। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। आप बच्चे देश के भविष्य हैं। आपका स्वास्थ्य हमारे देश के लिए सर्वोपरी है। इसे नशा में बर्बाद न करें। नशा से धन और सम्मान दोनों को नाश होता है। लोग नशेड़ियों को एक अलग नजरिए से देखते हैं। एक नशेड़ी व शराबी के कारण उसका पूरा परिवार को लोग तिरस्कार भाव से देखते हैं।

इससे बचना चाहिए। नशा किसी भी सूरत में हम इंसानों के लिए लाभदायक नहीं है। इससे देर सबेर बर्बादी ही आती है। बिहारशरीफ सुंदरगढ़ ब्रिलिएंट ग्रुप के विशाल सभागार में बुधवार को नशा मुक्त भारत अभियान में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्याल की अनुपमा दीदी ने कहा नशा जीवन की सबसे बुरी लत है। विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. शशीभूषण कुमार ने कहा कि किसी भी देश का भविष्य एवं समाज और परिवार की तरक्की देश के युवाओं के कंधों पर टिकी होती है। हमारा भारत संसार का सबसे युवा देश है। इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम अपने युवाओं को सही रास्ता दिखाएं। मौके पर पूनम दीदी, प्रियंका दीदी, सोनू भैया, विजय भैया, रंजय सिंह, पवन कुमार, किशोर कुमार पांडेय, विजय कुमार, मो. नाजिम, राजकुमार सिंह, एसके गांगुली, नाजिया, दूरच्छा, स्वाति, मिलन, हिना खान व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।