Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsYoung Scientist Astonishes with Drone and Aeroponic Farming Model at Science Exhibition

बाल वैज्ञानिक ने विज्ञान प्रदर्शनी में उड़ाया ड्रोन

बाल वैज्ञानिक ने विज्ञान प्रदर्शनी में उड़ाया ड्रोनबाल वैज्ञानिक ने विज्ञान प्रदर्शनी में उड़ाया ड्रोनबाल वैज्ञानिक ने विज्ञान प्रदर्शनी में उड़ाया ड्रोनबाल वैज्ञानिक ने विज्ञान प्रदर्शनी में उड़ाया ड्रोन

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 28 Dec 2024 09:43 PM
share Share
Follow Us on

बाल वैज्ञानिक ने विज्ञान प्रदर्शनी में उड़ाया ड्रोन हवा में खेती का मॉडल आकर्षण का केंद्र रहा, 90 फीसद पानी की होती है बचत बाल मेला में फुड स्टॉल पर लगी रही लोगों की भीड़ विज्ञान प्रदर्शनी सह बाल मेला में 419 छात्रों ने लिया भाग 60 काउंटर पर लगे थे मॉडल व देशी विदेश व्यंजन मॉडल देखने के लिए दिनभर लगी रही भीड़ फोटो : एनवीएम : बिहारशरीफ पचासा नालंदा विद्या मंदिर में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी में मॉडल का मुआयना करते निर्देशक आशीष रंजन सिन्हा व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। बाल वैज्ञानिक मोहित ने विज्ञान प्रदर्शनी में ड्रोन उड़ाकर सबको चकित कर दिया। सातवें वर्ग के इस वैज्ञानिक ने प्रदर्शनी में आए लोगों को ड्रोन उड़ाकर उसके कार्य के बारे में बताया। सातवें वर्ग के ही आदित्य प्रकाश ने हवा में खेती करने (एयरोपोनिक फार्मिंग) का मॉडल बना लोगों को चकित कर दिया। इसमें 90 फीसद पानी की बचत होती है। यह आने वाले समय की मांग है। हवा में खेती का मॉडल व ड्रोन आकर्षण का केंद्र बना रहा। इसके अलावा आकृति प्रकाश का शहरी व ग्रामीण इलाके में एसिड रेन इफेक्ट, चौथी वर्ग की पूजा कुमारी का जल शुद्धीकरण, रश्मि रंजन का ज्वालामुखी, रोहित राज का सौर, हवा व न्यूक्लीयर पावर मॉडल की भी लोगों ने सराहना की। वहीं बाल मेला में फुड स्टॉल पर लोगों की भीड़ लगी रही। बच्चों द्वारा बने चटपटे देशी विदेशी व्यंजनों का लोगों ने आनंद लिया। बिहारशरीफ पचासा नालंदा विद्या मंदिर में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी सह बाल मेला में 419 छात्रों ने भाग लिया। प्रदर्शनी में 60 काउंटर पर हर तरह के मॉडल लगे थे। 35 मॉडल के माध्यम से बाल वैज्ञानिकों ने लोगों को कई संदेश दिया। साथ ही आने वाली दुनिया से लोगों को परिचित कराया। जबकि, मेला में 25 स्टॉल पर आगरा की कचौड़ी से लेकर बिहार का लिट्टी चोखा, पिज्जा व वर्जर भी उपलब्ध थी। निर्देशक आशीष रंजन सिन्हा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में रचनात्मकता का सृजन होता है। यहां के बच्चों ने एक से बढ़कर एक मॉडल बनाए। सभी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। नालंदा सहोदया के संरक्षक कर्नल आरएस नेहरा ने कहा कि यह बच्चों के लिए प्रेरणादायी है। उन्हें कुछ अलग करने की प्रेरणा मिलती है। यही बच्चे आगे जाकर देश की बागडोर संभालेंगे। इनमें से कुछ वैज्ञानिक, कुछ डॉक्टर तो कुछ नेता बनेंगे। बच्चे प्रतिभा के धनी होते हैं। बस उन्हें निखारने की आवश्यकता है। इस तरह के आयोजन इसमें काफी मददगार साबित होते हैं। मौके पर प्राचार्य गीताजंलि, अरविंद कुमार सिंह, पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार, मुकेश कुमार, ईं संदीप कुमार, भारत मानस, अभिषेक कुमार सिन्हा, धीरज कुमार, अनिकेत कुमार, आयुष सिन्हा व अन्य मौजूद थे। इन मॉडलों को देखने के लिए उमड़ी रही भीड़ : ज्योजि पटेल का न्यूक्लीयर पावर प्लांट, अविनाश कुमार का डीएनए मॉडल, राहुल आनंद का थ्री डी किडनी मॉडल, उत्सव का हाइड्रोलिक ब्रिज, पियुष राज का गोबर गैस प्लांट व अन्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें