Yellow House Team Wins Sports Competition at St Mary s School खेल प्रतियोगिता में येलो हाउस की टीम ने मारी बाजी, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsYellow House Team Wins Sports Competition at St Mary s School

खेल प्रतियोगिता में येलो हाउस की टीम ने मारी बाजी

खेल प्रतियोगिता में येलो हाउस की टीम ने मारी बाजी खेल प्रतियोगिता में येलो हाउस की टीम ने मारी बाजी

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 29 Dec 2024 08:21 PM
share Share
Follow Us on
खेल प्रतियोगिता में येलो हाउस की टीम ने मारी बाजी

खेल प्रतियोगिता में येलो हाउस की टीम ने मारी बाजी सफल टीम और खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत फोटो बरबीघा01 - विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्राफी देते बीजू थॉमस व अन्य। बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के संत मैरिस स्कूल में हुई तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में येलो हाउस की टीम विजेता घोषित बनी। जबकि, उपविजेता का पुरस्कार ब्लू हाउस की टीम को मिला। प्रतियोगिता में येलो हाउस को 453 अंक तो ब्लू हाउस को 348 अंक मिला। जबकि, ग्रीन हाउस 337 अंक लाकर तृतीय स्थान तो रेड हाउस 277 अंकों के साथ चतुर्थ स्थान पर रही। मुख्य अतिथि संत पॉल इंग्लिश स्कूल, हरनौत के प्राचार्य बीजू थॉमस ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चे पढ़ाई के साथ खेल के प्रति भी जागरूक होते हैं। अरुण साथी ने कहा कि खेल बच्चों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। खेल में भी कैरियर बनाया जा सकता है। नवीन कुमार ने कहा कि सफलता उन्ही को मिलती है जो मेहनत और अभ्यास करते हैं। प्राचार्य ने बताया कि शॉर्टपुट सीनियर बालक वर्ग में सत्यम कुमार प्रथम, सोना कुमार द्वितीय, कन्हैया कुमार तृतीय, सीनियर बालिका वर्ग में लक्की राज प्रथम, सुहाना शर्मा द्वितीय व नेहा कुमारी तृतीय पर रही। 50 मीटर रेस जूनियर बालक वर्ग में ऋषभ राज प्रथम, शिवांश कुमार द्वितीय, अंकुश कुमार तृतीय, 1600 मीटर रेस बालक वर्ग में हर्ष राज प्रथम, आदित्या राज द्वितीय, अमन कुमार तृतीय, दिव्यांशु कुमार तृतीय, 1600 मीटर रेस बालिका वर्ग में लक्की राज प्रथम, जिज्ञासा कुमारी द्वितीय, नव्या कुमारी तृतीय, 50 मीटर रेस सब जूनियर बालक वर्ग में बिट्टू कुमार प्रथम, श्रियंशु कुमार द्वितीय, अंश कुमार, तृतीय, 50 मीटर सब जूनियर बालिका वर्ग में रिया कुमारी प्रथम, प्रियांशी कुमारी द्वितीय, अक्षिता शर्मा तृतीय स्थान पर रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।