Women Empowerment Livelihood Training for Self-Reliance through Sewing in Bihar बिन्द की जीविका दीदियां सिलाई सीखकर बनेंगी आत्मनिर्भर, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsWomen Empowerment Livelihood Training for Self-Reliance through Sewing in Bihar

बिन्द की जीविका दीदियां सिलाई सीखकर बनेंगी आत्मनिर्भर

बिहार के बिन्द प्रखंड में सुगम नारी शक्ति महिला स्वावलंबी सहकारी समिति के तहत दीदी का सिलाई सेंटर शुरू हुआ है। यहां महिलाएं सिलाई सीखकर आत्मनिर्भर बनेंगी और घर बैठे हजारों की कमाई करेंगी। प्रशिक्षक ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 29 Aug 2025 07:49 PM
share Share
Follow Us on
बिन्द की जीविका दीदियां सिलाई सीखकर बनेंगी आत्मनिर्भर

बिन्द की जीविका दीदियां सिलाई सीखकर बनेंगी आत्मनिर्भर फोटो : बिंद दीदी : बिन्द में सुगम नारी महिला स्वावलंबी सहकारी समिति परिसर में सिलाई का गुर सिखती जीविका दीदी। बिन्द, निज संवाददाता। प्रखंड के सुगम नारी शक्ति महिला स्वावलंबी सहकारी समिति परिसर में शुक्रवार से दीदी का सिलाई सेंटर चालू हो गया। बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति के तहत चल रहा दीदी का सिलाई केन्द्र जीविका दीदी के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। कपड़े की कटाई व सिलाई कर महिलाएं घर बैठे हजारों की कमाई करेंगी। प्रशिक्षक पप्पू कुमार ने जीविका दीदी को कपड़े की मापी कर काटने व सिलाई करते समय किस चीजों पर ध्यान देने की जरूरत है, इसकी जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि कपड़े सिलाई सीखने के बाद उन्हें रोजगार मिलेगा। महिलाओं को रोजगार मिलने से घर की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। प्रखंड परियोजना प्रबंधक नीरज कुमार ने बताया कि दीदी को सिलाई करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षित दीदी आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों की पोषाक सीलेंगी। इससे जीविका दीदी को रोजगार मिलेगा। मौके पर समिति की अध्यक्ष बिमला कुमारी, क्षेत्रीय समन्वयक संजय कुमार मिश्रा, रविशंकर प्रसाद व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।