गोदी भर मांगी मुरादें, मईया के आगे हर कोई नतमस्तक
गोदी भर मांगी मुरादें, मईया के आगे हर कोई नतमस्तक गोदी भर मांगी मुरादें, मईया के आगे हर कोई नतमस्तक गोदी भर मांगी मुरादें, मईया के आगे हर कोई नतमस्तक गोदी भर मांगी मुरादें, मईया के आगे हर कोई...

नालंदा :
मां दुर्गा फोटो कैप्शन :
पूजा 01 : बिहारशरीफ के मोहद्दीनगर मोहल्ला में आदिकाल के स्वरूप में मां की मोहिनी प्रतिमा।
पूजा 02 : बिहारशरीफ के बिचली खंदक पर मोहल्ला में मां की आकर्षक प्रतिमा।
पूजा 03 : बिहारशरीफ के डाक बंगला मोड़ पर चंद्रमा के बीच माता रानी की प्रतिमा।
पूजा 04 : बिहारशरीफ के एतवारी बाजार मोड़ पर मां भवानी की प्रतिमा।
पूजा 05 : बिहारशरीफ के अलीनगर मोहल्ला में माता रानी की प्रतिमा ।
पूजा 06 : बिहारशरीफ में अष्टमी के मौके पर गोद भराई करतीं महिलाएं।
पूजा 07 : छोटी पहाड़ी मोड़ पर माता रानी की प्रतिमा।
पूजा 08 : भरावपर रांची रोड मां दुर्गा की प्रतिमा।
पूजा 09 : मुरारपुर मोहल्ला में माता रानी।
पूजा 10 : बिहारशरीफ के महलपर मोहल्ला में माता रानी की आकर्षक प्रतिमा।
पूजा 11 : सरमेरा बाजार में मां भवानी की प्रतिमा।
पूजा 12 : थरथरी के भतहर बाजार में मां की प्रतिमा।
पूजा 13 : करायपरसुराय में भारत माता की प्रतिमा।
पूजा 14 : बिंद बाजार में माता रानी की प्रतिमा।
पूजा 15 : नालंदा वस्तु बिहार के पास माता के दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ ।
पूजा 16 : पुरी गांव में माता रानी की प्रतिमा।
पूजा 17 : राजगीर श्रीदेवी स्थान में माता रानी की आकर्षक प्रतिमा।
पूजा 18 : रहुई प्रखंड के मोरातालाब में माता रानी की पूजा-अर्चना करते भक्त। (आवश्यक)
पूजा 19 : सिलाव प्रखंड के भुई बाजार पटेल चैक पर माता रानी।
पूजा 20 : रहुई बाजार में मां दुर्गा की मनमोहनी मूरत।
पूजा 21 : बिहारशरीफ मोहद्दीनगर में बना भव्य पंडाल।
पूजा22-हिलसा की बड़ी दुर्गा माता की पूजा अर्चना करते डीएम शशांक शुभंकर।
गोदी भर मांगी मुरादें, मईया के आगे हर कोई नतमस्तक
देवी दर्शन के लिए पूजा पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
चहुंओर हो रही मां की जय जयकार, हर तरफ भक्ति का माहौल
बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम।
शारदीय नवरात्र के आठवें दिन महागौरी की पूजा-अर्चना की गयी। क्या शहर क्या गांव। हर ओर ‘या देवी सर्वभूतेषु... की गूंज है। पूरा जिला भक्तिरस में डूब चुका है। माता के दरबार में सुबह से भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो पूरे रात तक जारी रहा। रंग-बिरंगी रौशनी से शहर जगमगा उठा। शहर की हर सड़कें और गलियां श्रद्धालुओं की भीड़ से अटी-पटी रही।
अहले सुबह चार बजे से ही मां महामाया के दरबार में महिलाओं की भीड़ लगनी शुरू हो गयी। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया श्रद्धालु महिलाओं की भीड़ बढ़ती ही गयीं। अधिकांश पूजा पंडालों में स्थापित मां शेरावाली की गोदी भरने के लिए महिलाओं की लंबी कतारें लगी रहीं। लौंग, इलायची, अक्षत, चंदन, फूल, बतासा आदि से महिलाओं ने मां की गोद भर सौभाग्य, संतान व सुख- समृद्धि के लिए मां के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद मांगा। दशहरा मेले में बच्चों के क्या कहने। वे अपनी हर मांग पूरा करवाने के लिए मां-पिताजी से जिद्द करते नजर आये। नौजवानों के उल्लास का तो ठिकाना नहीं। महिलाएं और किशोरियां भी काफी उत्साहित दिखीं। कोई पैदल तो कोई बाइक पर सवार होकर मेले का आनंद लेने में जुटे हैं।
नीम वन में मां की आराधना :
मोरा तालाब के नीम वन में कलश स्थापन कर मां की पूजा अर्चना की जा रही है। भाई नवीन श्रीवास्तव और उनकी पत्नी सन्नू श्रीवास्तव के नेतृत्व में भैराव एवं भैरवी परिवार से जुड़े भक्तजन मां वैष्णो देवी की भक्ति में लीन हैं। अष्टमी को मां की बलि के रूप में अपने अंदर छुपे गंदगी की बलि देने का आह्वान किया। नवमी को कन्या पूजन के बाद भंडारा होगा।
बह रही भक्ति रस की गंगा
नवरात्र को लेकर चारों दिशाओं में मां के मंत्र गूंज रहे हैं। शंख ध्वनि व पूजा पंडालों में बजाये जा रहे मां के गीतों से वातावरण भक्तिमय हो गया है। शहर व ग्रामीण इलाकों में बनाये गये भव्य पंडालों में स्थापित मां के विभिन्न रूपों के दर्शन कर श्रद्धालु आह्लादित हो रहे हैं। ऐसा लग रहा था कि हर ओर भक्ति रस की गंगा बह रही है। दर्शन-पूजन करने को आये श्रद्धालु मां के चरण छू आशीर्वाद मांगने में लीन हैं।
आज माता सिद्विदात्री की पूजा:
नवरात्र नौवें दिन रविवार को मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना होगी। पं. मोहन कुमार दत्त मिश्र बताते हैं कि सबसे श्रेष्ठ सिद्धि और मोझ देने वाली दुर्गा सिद्धिदात्री कही जाती है। लक्ष्मी के रूप में देवी कमल के आसन पर विराजमान हैं। चतुरभुजधारी सिद्धिदात्री मां सच्चे हृदय से आराधना करने वाले भक्तों को महाविद्याओं की अष्टसिद्धियां प्रदान कर निहाल कर देती हैं। इनकी आराधना से धर्म, अर्थ, काम और मोझ की प्राप्ति होती है।
हिलसा में डीएम व एसपी ने की माता रानी की पूजा अर्चना
हिलसा। अष्टमी को डीएम शशांक शुभंकर एव एसपी अशोक मिश्रा भी हिलसा पहुचे और शहर के प्रसिद्ध बड़ी दुर्गा माता का दर्शन कर सुख, समृद्धि एव अमन चैन की कामना की। इस दौरान पूजा समिति के सदस्यों से मुलाकात कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया। मौके पर एसडीओ सुधीर कुमार, डीएसपी सुमित कुमार, बीडीओ अमर कुमार, सीओ सोनू कुमार, ईओ रविशंकर कुमार, मुख्य पार्षद धनंजय कुमार, थानाध्यक्ष गुलाम सरवर आदि मौजूद थे।
