Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsWater Crisis in Ward 4 of Karande Residents Protest Over Lack of Supply
करंडे के वार्ड नंबर 4 के आधे घरों में नहीं पहुंचता नल का जल

करंडे के वार्ड नंबर 4 के आधे घरों में नहीं पहुंचता नल का जल

संक्षेप: करंडे के वार्ड नंबर 4 के आधे घरों में नहीं पहुंचता नल का जल करंडे के वार्ड नंबर 4 के आधे घरों में नहीं पहुंचता नल का जल

Mon, 8 Sep 2025 09:11 PMNewswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफ
share Share
Follow Us on

करंडे के वार्ड नंबर 4 के आधे घरों में नहीं पहुंचता नल का जल पानी के लिए परेशान हो रही है वार्ड की आधी आबादी शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होने पर किया हंगामा फोटो चेवाड़ा01- पानी के लिए हंगामा करते करंडे गांव के ग्रामीण। चेवाड़ा, निज संवाददाता। प्रखंड की सियानी पंचायत के करंडे गांव के वार्ड नम्बर चार की आधी आबादी पेयजल संकट से जूझ रही है। शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान न होने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को हंगामा किया तथा जिम्मेवार अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। चिन्टु साव, मोनू साव, जुगल सिंह, सतीश भारती, रजनीश कुमार, रेखा देवी, मुकेश कुमार व अन्य बताया कि दो साल पहले पीएचईडी द्वारा वार्ड नम्बर चार में हर घर नल का जल योजना से बोरिंग करायी गयी थी।

घरों तक पानी पहुंचने के लिए गलियों में पाइप बिछायी गयी और घरों में नल-जल का कनेक्शन दिया गया था। विडंबना यह कि इतने साल बीत जाने के बाद भी आधी आबादी को पानी नसीब नहीं हो रहा है। हंगामा कर रहे लोगों ने बताया कि पानी टंकी कम ऊचाई पर लगायी गयी है। इसके कारण पानी का प्रेशर कम रहता है। इतना ही नहीं कई लोगों ने अपने-अपने घरों में टुल्लू मोटर लगा रखा है। इस वजह से वार्ड के आधा घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इधर, पीएचईडी के कार्यपालक पदाधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि जेई को गांव भेजकर जल्द समस्या का समाधान कराया जाएगा। नल-जल की पाइप में टुल्लू मोटर लगाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।