तेल्हाड़ा जलमीनार का मोटर 7 दिनों से खराब, पेयजल संकट
तेल्हाड़ा जलमीनार का मोटर 7 दिनों से खराब, पेयजल संकटतेल्हाड़ा जलमीनार का मोटर 7 दिनों से खराब, पेयजल संकटतेल्हाड़ा जलमीनार का मोटर 7 दिनों से खराब, पेयजल संकटतेल्हाड़ा जलमीनार का मोटर 7 दिनों से खराब,...
तेल्हाड़ा जलमीनार का मोटर 7 दिनों से खराब, पेयजल संकट बाजार में पानी के लिए मचा हाहाकार फोटो : जल मीनार : तेल्हाड़ा का जलमीनार। एकंगरसराय, निज संवाददाता। प्रखंड के तेल्हाड़ा का जलमीनार बेकार पड़ी हुई है। सात दिनों से मोटर खराब रहने के कारण इससे जलापूर्ति बंद है। इससे बाजार के कई मोहल्लों व आसपास के छह गांव में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। तेल्हाड़ा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह समाजसेवी राम कुमार बोकाडिया ने हिलसा एसडीओ को आवेदन देकर नया मोटर लगवाने की मांग की है। ताकि, लोगों को पानी मिल सके। उन्होंने कहा कि जलमीनार में लगा मोटर कम क्षमता वाला है। इस कारण अक्सर यह जलता रहता है। समाजसेवी श्री प्रसाद ने बताया कि तेल्हाड़ा जलापूर्ति का मोटर जल जाने से 23 दिसंबर से तेल्हाड़ा बाजार, मन्दिर पर, मालीटोला, दुर्गा स्थान, धरानपर, निचली बाजार, ताड़पर, मनोहर बिगहा व अन्य जगहों पर जलसंकट गहरा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।