बीएलओ व बीएलए सामजंस्य बिठाकर करें काम : नजमुल होदा
बिहारशरीफ में विशेष प्रेक्षक नजमुल होदा ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक की। उन्होंने बीएलओ और बीएलए को सामंजस्य बिठाकर काम करने की सलाह दी। सभी पात्र मतदाताओं के नाम सुनिश्चित करने पर जोर दिया। कार्य...

बीएलओ व बीएलए सामजंस्य बिठाकर करें काम : नजमुल होदा एक भी पात्र मतदाता का नहीं छुटे नाम, इसका रखें ख्याल राजनीतिक दलों के साथ विशेष प्रेक्षक ने की बैठक फोटो : डीएम बीएलओ : कलेक्ट्रट में मंगलवार को मतदाता पुनरीक्षण को लेकर राजनीतिक दलों के साथ बैठक करते विशेष प्रेक्षक नजमुल होदा व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। कलेक्ट्रट में मंगलवार को मतदाता पुनरीक्षण को लेकर राजनीतिक दलों के साथ विशेष प्रेक्षक नजमुल होदा ने बैठक की। इसमें उन्होंने कहा कि बीएलओ व बीएलए सामजंस्य बिठाकर काम करें। किसी भी पात्र मतदाता का नाम नहीं छुटना चाहिए। इसका पूरा ख्याल रखें।
विशेष गहन पुनरीक्षण का काम पूरा हो चुका है। इसके बाद प्रखंड मुख्यालयों में शिविर लगाकर दावा आपत्ति ली जा रही है। छुट्टी के दिनों में भी वहां कर्मी बैठ रहे हैं। राजनैतिक दल अपने बूथ लेवल एजेंट को इसमें सहयोग करने के लिए प्रेरित करें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य पारदर्शी तरीके से किया जा रहा है। कोई मतदाता न छूटे, दावा/ आपत्तियो का आवेदन एक सितंबर तक लिए जाएंगे। बैठक में एसपी भारत सोनी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, इंडियन नेशनल कांग्रेस, जनता दल यूनाइटेड, लोक जनशक्ति पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




