Voter Awareness Campaign in Bihar Dr Ashutosh Kumar Manav Urges All to Vote मतदान केंद्र पर जाना है, वोटिंग करके ही आना है, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsVoter Awareness Campaign in Bihar Dr Ashutosh Kumar Manav Urges All to Vote

मतदान केंद्र पर जाना है, वोटिंग करके ही आना है

मतदान केंद्र पर जाना है, वोटिंग करके ही आना हैमतदान केंद्र पर जाना है, वोटिंग करके ही आना हैमतदान केंद्र पर जाना है, वोटिंग करके ही आना हैमतदान केंद्र पर जाना है, वोटिंग करके ही आना है

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 9 Oct 2025 04:46 PM
share Share
Follow Us on
मतदान केंद्र पर जाना है, वोटिंग करके ही आना है

मतदान केंद्र पर जाना है, वोटिंग करके ही आना है फोटो चुनाव मानव : थरथरी के बिगहा पर में ग्रामीण वोटरों को जागरूक करते जिला स्वीप आइकॉन डा आशुतोष कुमार मानव व अन्य। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के विभिन्न प्रखण्डों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को चुनाव के महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को जिला स्वीप आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव थरथरी प्रखंड के बिगहा पर पहुंचे। यहां उन्होंने बड़े, बुजुर्ग, युवा , दिव्यांग और महिला मतदाताओं को वोटिंग के लिए जागरूक किया ।

उन्होंने नारा दिया कि ‘मतदान केंद्र पर जाना है , वोटिंग करके ही आना है । उन्होंने कहा कि आने वाले छह नवम्बर को सभी लोग मतदान केंद्र पर अवश्य पहुँचे और अपने मताधिकार का प्रयोग करके अपने पसंद की सरकार बनायें। लोकतंत्र में एक-एक वोट की बड़ी कीमत होती है। इसलिए कोई भी वोटर छूटना नहीं चाहिए । उन्होंने मतदाताओं को मतदान में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए समाज के सभी वर्ग को मतदान के लिए आने का आह्वावान किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।