बारात में नाचने के दौरान हुआ विवाद तो शेखपुरा में बस से उतारकर बारातियों को धुना
बारात में नाचने के दौरान हुआ विवाद तो शेखपुरा में बस से उतारकर बारातियों को धुना बारात में नाचने के दौरान हुआ विवाद तो शेखपुरा में बस से उतारकर बारातियों को धुना

बारात में नाचने के दौरान हुआ विवाद तो शेखपुरा में बस से उतारकर बारातियों को धुना 112 पुलिस वाहन ने घायलों को इलाज के लिए लाया सदर अस्पताल नालंदा जिले के माहुरी गांव से बारात गई थी लखीसराय फोटो 03 शेखपुरा 02 - सदर अस्पताल में इलाजरत घायल बारात। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। लखीसराय जिला में बारात में नाचने के दौरान मारपीट हुई थी। परंतु, बदला लेने के लिए शेखपुरा के सिरारी और पचना गांव के बीच में बारातियों को घेरकर लाठी-डंडे से जमकर धुनाई कर दी गयी। सूचना मिलने पर 112 नंबर की पुलिस द्वारा सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज के बाद पुलिस की निगरानी में घायलों को बस से सुरक्षित जिला की सीमा से बाहर छोड़ा गया। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने मारपीट की घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इस संबंध में किसी तरह की लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है। बताया जाता है कि नालंदा जिला के नालंदा थाना के माहुरी गांव से बारात लखीसराय के वुद्धा रिसोर्ट गई थी। साराती पार्टी से शेखपुरा के भी कुछ लोग शामिल थे। बारात में नाचने के दौरान साराती और बाराती में मारपीट हो गई थी। इसी मारपीट का बदला लने के लिए ही जब बारात वापस लौटकर नालंदा जा रही थी तो तो बस से उतार कर चालक और बारातियों की पिटाई की गयी है। मापीट में विनीत कुमार, रजनीश कुमार, रुद्राज कुमार, विकास, सुनील सहित अन्य लोग घायल हो गये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।