ओमीक्रोन को ले थरथरी प्रशासन उतरा सड़क पर मास्क चेकिंग में पांच पर किया जुर्माना
ओमीक्रोन को ले थरथरी प्रशासन उतरा सड़क पर मास्क चेकिंग में पांच पर किया जुर्मानाओमीक्रोन को ले थरथरी प्रशासन उतरा सड़क पर मास्क चेकिंग में पांच पर किया जुर्मानाओमीक्रोन को ले थरथरी प्रशासन उतरा सड़क...

ओमीक्रोन को ले थरथरी प्रशासन उतरा सड़क पर मास्क चेकिंग में पांच पर किया जुर्माना
फोटो:
थरथरी मास्क: थरथरी मे मास्क चेकिंग अभियान चलाते पदाधिकारी।
थरथरी। निज संवाददाता
थरथरी हिलसा मुख्य सड़क पर कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन को ले थरथरी प्रशासन सख्त दिखा। सोमवार को अंचल कार्यालय के मुख्य मार्ग पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया। इसमें पांच पर जुर्माना किया। बीडीओ सुमीता कुमारी ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क पहनना व सामाजिक दूरी का पालन करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि थरथरी में नियमित रूप से मास्क चेकिंग की जाएगी। साथ ही व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में भी करोना प्रोटोकॉल की जांच कराई जाएगी। टेम्पो, बाइक चालक सहित राहगीरों को रोककर मास्क का उपयोग करने का आदेश दिया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई से लोग मास्क पहनकर निकल रहे हैं। इस अभियान में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मणिभूषण, धनंजय कुमार, विकास कुमार, अमरजीत कुमार व अन्य शामिल थे।
