Urgent Resolution of Land Disputes DM and SP Direct Officials to Expedite Cases न बरतें लापरवाही, भूमि विवाद के लम्बित मामलों का जल्द करें निपटारा, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsUrgent Resolution of Land Disputes DM and SP Direct Officials to Expedite Cases

न बरतें लापरवाही, भूमि विवाद के लम्बित मामलों का जल्द करें निपटारा

न बरतें लापरवाही, भूमि विवाद के लम्बित मामलों का जल्द करें निपटारा न बरतें लापरवाही, भूमि विवाद के लम्बित मामलों का जल्द करें निपटारा

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 30 Dec 2024 09:44 PM
share Share
Follow Us on
न बरतें लापरवाही, भूमि विवाद के लम्बित मामलों का जल्द करें निपटारा

न बरतें लापरवाही, भूमि विवाद के लम्बित मामलों का जल्द करें निपटारा सीओ और थानाध्यक्ष समन्वयक बनाकर मामलों के निष्पादन में लायें तेजी जमीन की मापी के पूर्व दोनों पक्षों को हर हाल में दें सूचना समीक्षा बैठक में डीएम और एसपी ने अधिकारियों को दिये कई निर्देश फोटो 30मनोज02 - कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम आरिफ अहसन और एसपी बलिराम कुमार चौधरी। शेखपुरा, निज संवाददाता। कलेक्ट्रेट के मंथन सभागार में सोमवार को भूमि विवाद से संबंधित मामलों का अंचलवार समीक्षा की गई। डीएम आरिफ अहसन एवं एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भूमि विवाद के लम्बित मामलों का जल्द से जल्द निपटारा करें। इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समीक्षा बैठक में बताया गया कि जिले के विभिन्न अंचलों फिलहाल 29 मामले लंबित हैं। बताया गया कि जिले में कुल 1017 भूमि विवाद के मामले आये थे। इनमें 975 मामलों का अंतिम रूप से निष्पादित कर लिया गया है। पांच आवेदनों को अस्वीकृत किया गया है। शेष मामलों का निष्पादन प्रक्रियाधीन है। डीएम ने भूमि विवाद के लंबित मामलों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का आदेश दिया है। कहा कि भूमि विवाद के मामल अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्षों की उपस्थिति में ही सुलझायें जाने चाहिए। मामलों का त्वरित निष्पादन किया जाएगा तो आमलोगों को परेशानियों से बचाया जा सकता है। उन्होंने भूमि मापी की निर्धारित तिथि की सूचना सभी संबंधित पक्षों को मापी की तिथि पूर्व देने को कहा। ताकि, दोनों पक्षों के लोग स्थल पर उपस्थित रह सकें। थाना स्तर से निष्पादित नहीं होने की स्थिति में ही भूमि सुधार उप समाहर्ता अथवा अपर समाहर्ता के न्यायालय में माममे को स्थानांतरित करने को कहा। भूमि विवाद के निपटारे के उद्देश्य से प्रत्येक शनिवार को थानावार जनता दरबार लगा कर भूमि विवाद के मामलें निष्पादित किए जा रहें है। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी राहुल सिन्हा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डा राकेश कुमार के साथ ही सभी अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।