ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बिहारशरीफऔचक निरीक्षण में बंद मिली दो पीडीएस दुकानें

औचक निरीक्षण में बंद मिली दो पीडीएस दुकानें

एक दुकानदार के खिलाफ मिली अनियमितता की शिकायत प्रशासन की सख्ती: हिलसा में 13 जविप्र की दुकानों का औचक...

औचक निरीक्षण में बंद मिली दो पीडीएस दुकानें
हिन्दुस्तान टीम,बिहारशरीफThu, 09 Dec 2021 03:03 AM
ऐप पर पढ़ें

एक दुकानदार के खिलाफ मिली अनियमितता की शिकायत

हिलसा में एसडीओ ने एक दर्जन से अधिक दुकानों का किया निरीक्षण

फोटो:

08सीकेहिलसा01-हिलसा के कोरावां गांव में लाभुकों से पूछताछ करते एसडीओ व अन्य।

हिलसा। निज संवाददाता

हिलसा में जनवितरण व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से बुधवार को एक दर्जन से अधिक दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। जांच में एक दुकानदार के खिलाफ अनियमितता की शिकायत मिली। वहीं, दो दुकानें बगैर सूचना के बंद पायी गयी। एसडीओ राधाकान्त द्वारा तीन विशेष जांच टीम का गठन किया गया। टीम में दो-दो प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को शामिल किया गया।

टीम ने हिलसा नगर परिषद के विन्देश्वर प्रसाद, प्रहलाद प्रसाद, अशोक कुमार चक्रवर्ती, पिन्टु चौधरी, सुनील चौधरी की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। इसके अलावा, कपसियावां पंचायत के परमानंद प्रसाद, प्रमोद कुमार, निर्मला कुमारी, शोभावती देवी, कोरावां पंचायत के जगदीश पासवान, रजनी देवी, महेश प्रसाद, सीमा कुमारी, जवाहर लाल एवं योगीपुर पंचायत की दुकानों की भी जांच की गयी। जांच के दौरान विक्रेता प्रमोद कुमार पर लाभूकों ने कम राशन देने एवं अधिक मूल्य वसूलने का आरोप लगाया। जांच के दौरान रजनी कुमारी एवं जगदीश पासवान की दुकानें बंद पायी गयी। जांच के दौरान कई दुकानों के माप-तौल मशीन की भी जांच की गयी। चर्चा है कि जांच टीम अपनी-अपनी रिपोर्ट देर शाम तक एसडीओ को सौंप देगी। टीम की रिपोर्ट के आधार पर दुकानदारों से स्पष्टीकरण के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें