एकंगरसराय में हादसों में दो की मौत
एकंगरसराय में हादसों में दो की मौतएकंगरसराय में हादसों में दो की मौतएकंगरसराय में हादसों में दो की मौतएकंगरसराय में हादसों में दो की मौतएकंगरसराय में हादसों में दो की मौतएकंगरसराय में हादसों में दो...

तीन स्थानों पर हुए हादसे, आधा दर्जन लोग जख्मी
फोटो:
एकंगरसराय मौत-एकंगरसराय में रोते-बिलखते मृतक के परिजन।
एकंगरसराय। निज संवाददाता
थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर तीन अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी। वहीं, आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये। पहली घटना एकंगरसराय-इस्लामपुर मार्ग पर शिवदत्त बिगहा गांव के पास हुई। बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार युवक की जान चली गयी। मृतक चकपर गांव निवासी बलिंदर प्रसाद का 19 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार है। हादसे में रौशन राज जख्मी हो गया। परिजन ने बताया कि दोनों बाइक से एकंगरसराय बाजार जा रहे थे। तभी बोलेरो ने उन्हें धक्का मार दिया। बोलेरो की चपेट में आकर शिवदत्त बिगहा गांव निवासी योगेन्द्र कुमार उर्फ फोनी भी जख्मी हो गये। ग्रामीणों की मदद से तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहां चिकित्सक ने विक्की को मृत घोषित कर दिया। योगेन्द्र को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। पुलिस ने बोलेरो जब्त कर लिया है।
दूसरी घटना एकंगरसराय-हिलसा मार्ग पर गड़ेरिया बिगहा गांव के पास हुई। गांव के ही 51 वर्षीय धर्मराज प्रसाद को अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया। गंभीर रूप से जख्मी धर्मराज को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया। पटना ले जाने के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।
इसी तरह, एकंगरसराय-इस्लामपुर मार्ग पर बाबू बिगहा गांव के पास मारुती कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। हादसे में चंडी थाना क्षेत्र के मिल्कीपर गांव निवासी कुमुद कुमार उर्फ राजू, उनकी पत्नी, भतीजी नेहा कुमार समेत पांच लोग जख्मी हो गये। वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी लोग रांची से शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे।
