Truck Driver and Helper Abandon Vehicle After Selling Goods in Bihar ट्रक पर लदा सामान बेचकर गाड़ी छोड़कर चालक हुआ फरार, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsTruck Driver and Helper Abandon Vehicle After Selling Goods in Bihar

ट्रक पर लदा सामान बेचकर गाड़ी छोड़कर चालक हुआ फरार

ट्रक पर लदा सामान बेचकर गाड़ी छोड़कर चालक हुआ फरार ट्रक पर लदा सामान बेचकर गाड़ी छोड़कर चालक हुआ फरार

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 29 Aug 2025 07:34 PM
share Share
Follow Us on
ट्रक पर लदा सामान बेचकर गाड़ी छोड़कर चालक हुआ फरार

ट्रक पर लदा सामान बेचकर गाड़ी छोड़कर चालक हुआ फरार पीड़ित ने भागनबिगहा थाने में चालक-खलासी के विरुद्ध करायी एफआईआर बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। चालक व खलासी द्वारा गाड़ी में लदे सामान को बेचकर पिचासा गांव के पास ट्रक छोड़कर फरार हो जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित करायपरसुराय थाना क्षेत्र के डियावां गांव निवासी राधो प्रसाद ने भागनबिगहा थाना में चालक व खलासी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी है। पुलिस से सामान की बरामदी करने और चालक व खलासी पर कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगायी है। उन्होंने एफआईआर में कहा है कि वे हिन्दुस्तान लिवर में पांच साल से मैनेजर हैं।

23 अगस्त को ट्रक द्वारा साढ़े 22 लाख का सर्फ लोडकर हल्दिया से पटना डिपो के लिए भेजा गया था। लेकिन, चालक ने पटना डिपो में सामान नहीं पहुंचाया। रास्ते में ही अधिकांश सामान बेच दिया। कुछ सामान रहने दिया और पिचासा मोड़ के पास गाड़ी को खड़ा कर फरार हो गया है। थाना प्रभारी शैलेश कुमार झा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।