कांग्रेस कार्यालय में 10 दिनों के लिए झुकाया गया झंडा
कार्यकर्ताओं ने शोकसभा का आयोजन कर पूर्व पीएम को दी श्रद्धांजलि कांग्रेस कार्यालय में 10 दिनों के लिए झुकाया गया झंडा कांग्रेस कार्यालय में 10 दिनों के लिए झुकाया गया झंडा

कार्यकर्ताओं ने शोकसभा का आयोजन कर पूर्व पीएम को दी श्रद्धांजलि बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहारशरीफ के धनेश्वरघाट स्थित कांग्रेस के जिला कार्यालय में शुक्रवार को शोकसभा का आयोजन कर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी गयी। कार्यालय में कांग्रेस का झंडा 10 दिनों के लिए झुका दिया गया है। कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर उनके योगदान को याद किया। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विवेकानंद पासवान ने कहा कि आधुनिक भारत को विकासशील व आत्मनिर्भर बनाने में उनका बहुत बड़ा योगदान है। कार्यकर्ताओं के लिए वे हमेशा प्रेरणा के स्रोत बने रहेंगे। मौके पर राजीव कुमार मुन्ना, नंदू पासवान, रणधीर रंजन, मंटू रमेश कुमार, असगर भारती, ईं. टीपू , सनी गुप्ता, हर्ष राय, आकाश कुमार, रोहित कुमार, अमन, मीर अरशद हुसैन, संजय महाराज, नवीन कुमार, आदित्य कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।