मानवीय समर्पण के प्रतीक थे डॉ. रामरूप सिंह
बिहारशरीफ में जाने-माने शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील कुमार के पिता डॉ. रामरूप प्रसाद के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में जिले के गणमान्य लोगों ने उनके योगदान की सराहना की और कहा कि...

बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। जिले के जाने-माने शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील कुमार के पिता डॉ. रामरूप प्रसाद के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। शहर के आईएमए हॉल में हुई सभा में जिले के गणमान्य लोगों ने भाग लिया। लोगों ने कहा कि डॉ. रामरूप मानवीय समर्पण के प्रतीक थे। वे आजीवन लोगों की सेवा करते रहे। उनके योगदान को कभी भूलाया नहीं जा सकता है। शोकाकुल परिवार के सदस्य डॉ. सुनील कुमार, डॉ. सुशील कुमार, सुभाष कुमार, ई. सौरभ कुमार, डॉ. तथागत सुमन, तेजस्वी सुमन व अन्य ने कहा कि उनका निधन अपूरणीय क्षति है। सभा में आने वाले लोगों के बीच पौधों का वितरण किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




