ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बिहारशरीफ12 जजों की ट्रेनिंग पूरी, किया योगदान अब सुनाएंगे फैसला

12 जजों की ट्रेनिंग पूरी, किया योगदान अब सुनाएंगे फैसला

12 जजों की ट्रेनिंग पूरी, किया योगदान अब सुनाएंगे फैसला12 जजों की ट्रेनिंग पूरी, किया योगदान अब सुनाएंगे फैसला12 जजों की ट्रेनिंग पूरी, किया योगदान अब सुनाएंगे फैसला12 जजों की ट्रेनिंग पूरी, किया...

12 जजों की ट्रेनिंग पूरी, किया योगदान अब सुनाएंगे फैसला
हिन्दुस्तान टीम,बिहारशरीफThu, 21 Oct 2021 09:40 PM
ऐप पर पढ़ें

12 जजों की ट्रेनिंग पूरी, किया योगदान अब सुनाएंगे फैसला

नौ बिहारशरीफ तो तीन ने हिलसा कोर्ट में, फरवरी 2020 से पा रहे थे प्रशिक्षण

30वीं बैच के हैं सभी न्यायिक पदाधिकारी

बिहारशरीफ। विधि संवाददाता

पटना हाई कोर्ट के निर्देश पर 12 नए न्यायिक पदाधिकारियों का पदस्थापन जिले में हुई है। इनमें से नौ सिविल कोर्ट बिहारशरीफ तो तीन ने हिलसा कोर्ट में न्यायिक कार्यभार संभाला। सभी न्यायिक पदाधिकारी 30वीं बैच के हैं। एक न्यायिक पदाधिकारी सोनल सरोहा अवकाश में चले जाने के कारण उनकी ट्रेनिंग पूरी नहीं हुई। लिहाजा वे अवकाश से लौटने के बाद ट्रेनिंग पूरी कर न्यायिक पदाधिकारी बनेंगी। चयन के बाद फरवरी 2020 से ये प्रशिक्षण पा रहे थे।

जिला जज डॉ. रमेशचंद्र द्विवेदी ने इन जजों को योगदान दिलाने के बाद कोर्ट आवंटित किया। अब वे सुनवाई कर फैसला सुनाएंगे। नालंदा जिला अधिवक्ता संघ के सहायक सचिव विनय कुमार ने बताया कि बिहारशरीफ सिविल कोर्ट में शिवम कुमार, प्रियांशु राज, शोभित सौरभ, प्रतीक सागर, कुमारी कनिका यादव, ऋचा राय, अनामिका कुमारी, अर्चना कुमारी, अनुष्का चतुर्वेदी के अलावा हिलसा अनुमंडलीय कोर्ट में सुधांशु शेखर, मनीष राज व निलेश भारद्वाज ने योगदान दिया। उन्होंने बताया कि सभी नए पदाधिकारी को द्वितीय श्रेणी का न्यायिक पदाधिकारी बनाया गया है। बाद में इन्हें प्रमोशन कर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी बनाया जाएगा। एक साथ 12 नए पदाधिकारियों के पदस्थापन से लंबित मामलों के विचारण में तेजी आएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें