Training for Teachers in Rajgir for Under-14 and Under-16 Sports Competitions मशाल खेल प्रतियोगिता के लिए 400 शिक्षक हुए प्रशिक्षित, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsTraining for Teachers in Rajgir for Under-14 and Under-16 Sports Competitions

मशाल खेल प्रतियोगिता के लिए 400 शिक्षक हुए प्रशिक्षित

राजगीर के आरडीएच स्कूल में मास्टर ट्रेनरों ने दिया प्रशिक्षण मशाल खेल प्रतियोगिता के लिए 400 शिक्षक हुए प्रशिक्षित मशाल खेल प्रतियोगिता के लिए 400 शिक्षक हुए प्रशिक्षित

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 26 Dec 2024 10:47 PM
share Share
Follow Us on
मशाल खेल प्रतियोगिता के लिए 400 शिक्षक हुए प्रशिक्षित

राजगीर के आरडीएच स्कूल में मास्टर ट्रेनरों ने दिया प्रशिक्षण खेलों में रुची रखने वाले शिक्षकों को किया गया ट्रेंड प्रशिक्षित शिक्षक स्कूलों में कराएंगे खेल प्रतियोगिता अंडर-14 व अंडर-16 वर्ग में होगा 5 खेलों का आयोजन फोटो : मशाल राजगीर : राजगीर आरडीएच प्लस टू स्कूल में गुरुवार को मशाल प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षण में शामिल शिक्षक व अन्य। बिहारशरीफ/राजगीर, हिन्दुस्तान टीम। शिक्षा विभाग खेल प्रतिभा की खोज करने के उदेश्य से सरकारी स्कूलों में नामांकित छात्रों के बीच मशाल प्रतियोगिता करा रही है। इसके सफल संचालन के लिए राजगीर के आरडीएच प्लस टू हाईस्कूल में खेल में रुचि रखने वाले शिक्षकों, शारीरिक शिक्षकों और कंप्यूटर शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। गुरुवार को अस्थावां, बेन, बिहारशरीफ, चंडी व एकंगरसराय प्रखंडों के 400 शिक्षकों को ट्रेनिंग दी गई। डीईओ राजकुमार, एमडीएम डीपीओ अनिल कुमार व समग्र शिक्षा डीपीओ शाहनवाज ने दीप जलाकर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षित शिक्षक विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को 28 दिसंबर से पांच जनवरी 2025 तक पोर्टल पर निबंधन कराएंगे। सात से नौ जनवरी तक विद्यालय स्तर की प्रतियोगिता कराई जाएगी। 15 से 17 जनवरी तक संकूल स्तर पर तो 20 से 23 जनवरी तक प्रखंडस्तरीय प्रतियोगिता करायी जाएगी। डीपीओ ने बताया कि 27 दिसंबर को बिन्द, गिरियक, हरनौत, हिलसा, इस्लामपुर व नूरसराय तो 28 दिसंबर को कतरीसराय, करायपसुराय, नगरनौसा, परवलपुर, रहुई, राजगीर, सरमेरा, सिलाव व थरथरी प्रखंडों के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। पांच विधाओं में होगी प्रतियोगिता : डीपीओ ने बताया कि छात्रों के बीच पांच खेलों यथा, लंबीकूद, क्रिकेट बॉल-थ्रो, साइकिलिंग, कबड्डी, फुटबॉल व बॉलीबॉल प्रतियोगिताएं करायी जाएंगी। अंडर-14 व अंडर-16 के छात्रों के बीच प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को खेल विभाग खेल छात्रवृत्ति योजना ‘प्रेरणा के तहत उच्च कोटि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। ‘खेलेगा बिहार तो खिलेगा बिहार खेलने से खिलने तक के सफर में मशाल प्रतियोगिता महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। प्रशिक्षक के रूप में अनिल कुमार, सुबोध कुमार, भवेश कुमार, अशोक कुमार प्रियदर्शी, निशीकांत कुमार, शाहनवाज अंसारी, संतोष कुमार, निर्भय कुमार, विनय बिहारी के अलावा संभाग प्रभारी शिवपूजन ठाकुर शामिल थे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।