Training for Reducing Maternal and Infant Mortality in Bihar मातृ मृत्यु होने पर तुरंत 104 नंबर पर दें सूचना, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsTraining for Reducing Maternal and Infant Mortality in Bihar

मातृ मृत्यु होने पर तुरंत 104 नंबर पर दें सूचना

मातृ मृत्यु होने पर तुरंत 104 नंबर पर दें सूचनामातृ मृत्यु होने पर तुरंत 104 नंबर पर दें सूचनामातृ मृत्यु होने पर तुरंत 104 नंबर पर दें सूचना

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 3 Dec 2024 06:25 PM
share Share
Follow Us on
मातृ मृत्यु होने पर तुरंत 104 नंबर पर दें सूचना

मातृ मृत्यु होने पर तुरंत 104 नंबर पर दें सूचना डॉक्टरों को दी गयी सुमन की ट्रेनिंग मातृ शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए मिला प्रशिक्षण ट्रेनर : सदर अस्पताल सभागार में मंगलवार को डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण देते सुमित कुमार। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। संस्थागत प्रसव के दौरान बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में प्रसूता को कईतरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक की महिलाओं को कभी कभी जान तक गंवानी पड़ती है। इससे बचने के लिए सदर अस्पताल सभागार में मंगलवार को सुरक्षित मातृत्व आश्रवण (सुमन) के तहत डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। ताकि मातृ और शिशु मृत्यु दर कम की जा सके। मातृ मृत्यु की सूचना देने वालों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।104 नंबर पर तुरंत इसकी सूचना दें। प्रसव के छह माह बाद तक जच्चा बच्चा के स्वास्थ्य पर रखी जा रही विशेष नजर रखी जा रही है। ट्रेनर सुमित कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत न सिर्फ गर्भवती महिलाओं की परेशानियां ठीक होंगी। बल्कि, मातृ मृत्युदर में भी कमी आएगी। इससे संस्थागत प्रसव को भी बढ़ावा मिलेगा। गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष पहल की गयी है। मातृ मृत्यु की समय वर सूचना मिलने से आगे की योजना बनाने में मदद मिलती है। सामुदायिक स्तर पर सूचना देने वालों को एक हजार प्रोत्साहन राशि दी जाती है। जबकि, 24 घंटे के अंदर पीएचसी में सूचना देने पर आशा कार्यकर्ता को 200 रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाती है। कोई भी व्यक्ति इसकी सूचना 104 टॉल फ्री नंबर पर दे सकते हैं। गर्भावस्था से लेकर प्रसव के 42 दिनों तक महिला की मृत्यु होने पर मातृ मृत्यु में शामिल किया जाता है। सुमन कार्यक्रम के तहत प्रसव के छह माह तक बीमार माता और शिशु को विशेष स्वास्थ्स सेवा उपलब्ध करायी जाती है। मौके पर डॉ. उमाकांत प्रसाद, डॉ. राजीव रंजन, डॉ. गौरव, डॉ. अविनाश चंद्रा, डॉ. बाल्मिकी प्रसाद, डॉ. मनीष कुमार, अजीत कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, मनोरंजन कुमार, उज्ज्वल कुमार, साजिद हुसैन व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।