सड़क हादसे में किशोर की मौत, दो जख्मी
सरमेरा थाना क्षेत्र के गोपालबाद के पास हुआ हादसा सड़क हादसे में किशोर की मौत, दो जख्मी सड़क हादसे में किशोर की मौत, दो जख्मी

सरमेरा थाना क्षेत्र के गोपालबाद के पास हुआ हादसा सरमेरा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के गोपालबाद दुर्गा स्थान के पास गुरुवार की शाम सड़क हादसे में एक किशोर की मौत हो गयी। दो अन्य जख्मी हो गये हैं। मृतक की पहचान गोपालबाद गांव निवासी लाछो तांती के 15 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार उर्फ सनी के रूप में की गयी है। जख्मी सिंगेश्वर यादव के पुत्र गोलू कुमार व बड़ी केनार गांव निवासी चांद कुमार को इलाज के लिए रेफर किया गया है। परिजनों ने बताया कि बुरुवार की शाम तीनों गोपालबाद गांव से पेट्रोप पंप की ओर जा रहे थे। तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये।
इससे बाइक सवार तीनों दोस्त जख्मी हो गये। ग्रामीणों की मदद से तीनों को इलाज के लिए बिहारशरीफ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया। पटना ले जाने के क्रम में प्रवीण की मौत हो गयी। थानाध्यक्ष साकेन्द्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




