Tragic Deaths Elderly Man Killed in Accident Teen Found Hanged in Bihar अलग-अलग घटनाओं में किशोरी समेत 3 की मौत , Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsTragic Deaths Elderly Man Killed in Accident Teen Found Hanged in Bihar

अलग-अलग घटनाओं में किशोरी समेत 3 की मौत

बिहारशरीफ में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से 55 वर्षीय नंदलाल सिंह की मौत हो गई। परिवार ने बताया कि उनकी मौत इलाज के दौरान हुई। दूसरी ओर, कन्हैयागंज में 15 साल की मुस्कान कुमारी की लाश फंदे पर लटकी मिली,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 29 Dec 2024 09:32 PM
share Share
Follow Us on
अलग-अलग घटनाओं में किशोरी समेत 3 की मौत

बिहारशरीफ, एक संवाददाता। नूरसराय थाना क्षेत्र के नदियौना-ख्ररजम्मा मार्ग में अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत हो गई। मृतक 55 वर्षीय नंदलाल सिंह थे। परिवार ने बताया कि अधेड़ की मौत इलाज के दौरान हुई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। इसी तरह, चंडी थाना क्षेत्र के कन्हैयागंज गांव में फंदे पर लटकी किशोरी की लाश मिली। परिजन खुदकुशी का अंदेशा जता रहे हैं। मृतका संजय चौहान की 15 साल की पुत्री मुस्कान कुमारी थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। परिजन घटना को खुदकुशी बता रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। वहीं, नगर थाना क्षेत्र के नईसराय में स्थित सेवा कुटीर में रह रहे अधेड़ की रविवार को इलाज के दौरान विम्स में मौत हो गई। मृतक छोटे चौहान थे। पावापुरी थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। सेवा कुटीर के कर्मियों ने बताया कि तबीयत बिगड़ने पर अधेड़ को इलाज के लिए विम्स में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।