Tourist Attraction Rajgir Faces Encroachment Issues Affecting Monks and Visitors लापरवाही : ब्रह्मकुंड से वेणुवन कुंड मार्ग पर फिर से सजने लगीं दुकानें, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsTourist Attraction Rajgir Faces Encroachment Issues Affecting Monks and Visitors

लापरवाही : ब्रह्मकुंड से वेणुवन कुंड मार्ग पर फिर से सजने लगीं दुकानें

लापरवाही : ब्रह्मकुंड से वेणुवन कुंड मार्ग पर फिर से सजने लगीं दुकानेंलापरवाही : ब्रह्मकुंड से वेणुवन कुंड मार्ग पर फिर से सजने लगीं दुकानेंलापरवाही : ब्रह्मकुंड से वेणुवन कुंड मार्ग पर फिर से सजने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 29 Dec 2024 08:17 PM
share Share
Follow Us on
लापरवाही : ब्रह्मकुंड से वेणुवन कुंड मार्ग पर फिर से सजने लगीं दुकानें

लापरवाही : ब्रह्मकुंड से वेणुवन कुंड मार्ग पर फिर से सजने लगीं दुकानें पर्यटकों के साथ बौद्ध भिक्षुओं की बढ़ी परेशानी अतिक्रमण से हांफ रहा ब्रह्मकुंड क्षेत्र नगर परिषद कार्यालय को जानकारी तक नहीं फोटो: राजगीर 01 : रजौली संगत मैदान में लगी मोटरसाइकिलें। राजगीर 02 : राजगीर ब्रह्मकुंड परिसर से वेणुवन मार्ग पर लगीं मनिहारी दुकानें। राजगीर, निज संवाददाता। पर्यटन नगरी राजगीर में ठंड के मौसम में लाखों की संख्या में पर्यटकों का आवागमन होता है। सरकार इस नगरी को कई उपहार दे चुकी है। इस कारण यह विश्व पटल पर छाता जा रहा है। लेकिन, ब्रह्मकुंड परिसर इन दिनों अतिक्रमण से हांफ रहा है। ब्रह्मकुंड परिसर से वेणुवन कुंड मार्ग पर फिर से मनिहारी समेत अन्य दुकानें सजने लगी है। इससे पर्यटकों के साथ बौद्ध भिक्षुओं की भी परेशानी बढ़ी हुई है। साथ ही शहर की खुबसुरती भी प्रभावित हो रही है। नगर परिषद कार्यालय को इसकी जानकारी तक नहीं है या फिर इसी मार्ग से गुजरने वाले अफसर लापरवाह हैं। इसका खामियाजा शहरवासियों के साथ ही पर्यटकों को भुगतना पड़ रहा है। दूसरी ओर रोजगार धंधे करने वालों की भी संख्या कुंड क्षेत्र, रोपवे, पांडू पोखर, वेणुवन, वीरायतन इत्यादि पर काफी है। ब्रह्मकुंड परिसर से वेणुवन मार्ग जो बौद्ध भिक्षु एवं पर्यटकों से भरा रहता है, उस मार्ग पर अतिक्रमण भरा हुआ है। अतिक्रमण ऐसा कि परिसर में बने शौचालय को भी लोग सही से नहीं देख पाते हैं। जो दुकान अभी रास्ते के बीच में लगाए गए हैं, वह पहले रजौली संगत मैदान में लगा हुआ था। लेकिन, स्थानीय सरकार ने मलमास मेला के समय टेंट सिटी के नाम पर इसे खाली करवा दिया था। तब से लोग सड़कों पर ही दुकान खोलकर बैठ गए हैं। रजौली संगत जब खाली हो चुका है, वहां नगर परिषद राजगीर की मिली भगत से पर्यटकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था उपलब्ध करा दी गई है। इससे पार्किंग ठेकेदारों व वहां काम कर रहे एजेंटों की अच्छी खासी कमाई हो रही है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी तुषार कुमार ने कहा कि इसकी जानकारी नहीं है। सूत्रों की मानें तो राजगीर महोत्सव को व्यवस्थित करने के लिए बैठक के दौरान एसडीओ कुमार ओमकेश्वर ने अतिक्रमण मुक्त करने के लिए राजगीर नगर परिषद को निर्देश दिया था। लेकिन, अब तक इसका पालन नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। वहीं फुटपाथी दुकानदारों का कहना है कि सरकार हमें एक स्थाई जगह दे। ताकि, लोगों को दर दर भटकना न पड़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।