एप से जांच पर सामने आएगी जनवितरण दुकानों की सत्यता
एप से जांच पर सामने आएगी जनवितरण दुकानों की सत्यताएप से जांच पर सामने आएगी जनवितरण दुकानों की सत्यताएप से जांच पर सामने आएगी जनवितरण दुकानों की सत्यताएप से जांच पर सामने आएगी जनवितरण दुकानों की...

एप से जांच पर सामने आएगी जनवितरण दुकानों की सत्यता
45 दिनों तक एप से होगा दुकानों का सर्वे
फोटो:
कुमार अनुराग : आपूर्ति विभाग के कार्यों की बुधवार को समीक्षा करते सदर एसडीएम कुमार अनुराग।
बिहारशरीफ,निज प्रतिनिधि।
एप से जांच होने पर सामने जनवितरण की सत्यता सामने आएगी। अगले 45 दिनों तक सदर अनुमंडल क्षेत्र की जन वितरण प्रणाली की दुकानों की जांच की जायेगी। बुधवार को सदर एसडीओ ने आपूर्ति की समीक्षा में इसकी जानकारी एमओ को दी गयी। एसडीएम कुमार अनुराग ने कहा कि पीडीएस दुकान की सत्यता की जांच एप से की जायेगी।
सर्वे के क्रम में दुकान संचालन व स्टॉक का सत्यापन किया जाएगा। कहा कि कुछ दुकानदारों के बारे में शिकायत मिल रही है कि किसी अन्य स्थानों पर दुकान संचालित की जा रही है। एप से वास्तविक स्थल का सत्यापन हो जायेगा। सर्वे के क्रम में जीपीएस लोकेशन भी टैग किया जाएगा। इससे दुकान का लोकेशन पता चल जाएगा। इससे वरीय पदाधिकारियों द्वारा दुकान के औचक निरीक्षण में भी सहूलियत होगी। लाभुकों के साथ जिओ लोकेशन को भी साझा किया जाएगा, जिससे लाभुकों को भी काफी आसानी होगी। लोकेशन टैग होने से यह भी स्पष्ट हो जायेगा कि किन-किन क्षेत्रों में विक्रेता द्वारा दुकान संचालित नहीं की जा रही है।
राशन कार्ड बनाने की भी समीक्षा की गयी। चार माह में 18 हजार 176 राशन कार्ड के लिए आवेदन किया गया है। कहा गया है कि आवेदनों को प्राथमिकता के साथ प्रोसेस करें। एमओ को कहा गया कि आरटीपीएस में राशन कार्ड के आवेदन आने के तुरंत बाद ही इसे ईपीडीएस पोर्टल पर जांच कर लें। किसी भी प्रकार की त्रुटि पाने पर आवेदकों को अविलंब सूचित करें। अपात्र लाभुकों को चिह्नित कर राशन कार्ड को भी रद्द करने का भी आदेश दिया गया।
