ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बिहारशरीफसबसे अधिक सरमेरा में तो सबसे कम कतरीसराय में हुई बारिश

सबसे अधिक सरमेरा में तो सबसे कम कतरीसराय में हुई बारिश

सबसे अधिक सरमेरा में तो सबसे कम कतरीसराय में हुई बारिश सबसे अधिक सरमेरा में तो सबसे कम कतरीसराय में हुई...

सबसे अधिक सरमेरा में तो सबसे कम कतरीसराय में हुई बारिश
हिन्दुस्तान टीम,बिहारशरीफFri, 28 May 2021 09:10 PM
ऐप पर पढ़ें

सबसे अधिक सरमेरा में तो सबसे कम कतरीसराय में हुई बारिश

टूटा रिकार्ड, जिले में 2873.2 एमएम हुई बारिश

तीन दिनों से नहीं हुआ सूर्यदेव का दर्शन

नूरसराय। निज प्रतिनिधि

चक्रवाती तूफान का असर 25 मई की देर शाम से जिले में जारी है। तूफान के कारण जिले में पिछले तीन दिनों कभी हल्की तो कभी तेज बारिश हो रही है। शुक्रवार को जिले में (गुरुवार को हुई बारिश के अनुसार) 2873.2 एमएम बारिश हुई है। जबकि, शुक्रवार को जिले में 1343.66 एमएम बारिश हुई थी। जिले के सरमेरा प्रखंड में सबसे ज्यादा तो सबसे कम कतरीसराय में बारिश हुई है। तीन दिनों से लोगों को सूर्य देवता का दर्शन नहीं हुआ है। गुरुवार को रातों भर तेज हवा के साथ बारिश होती रही। वहीं, शुक्रवार की सुबह आठ बजे से बारिश रुकी। थोड़ा आसमान साफ हुआ। लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकले। परंतु, साढ़े नौ बजे से पुनः रिमझिम बारिश होनी शुरू हो गयी। देखते ही देखते बारिश काफी तेज हो गयी। लेकिन, हवा की रफ्तार न के बराबर थी।

कहाँ कितनी हुई बारिश:

बिहारशरीफ में 76.4, अस्थावां में 126.4, बिंद में 119.6, हरनौत में 117.6, सरमेरा में 256.8, नूरसराय में 170, रहुई में 130.2, राजगीर में 95.6, सिलाव में 157. 2, वेन में 178.8, गिरियक में 93.6, कतरीसराय में 69.6, हिलसा में 137.6, करायपरसुराय में 176.6, चंडी में 187.4, थरथरी में 158.6, नगरनौसा में 180, एकंगरसराय में 113.80, परवलपुर में 210.6, इस्लामपुर में 116.2 एमएम बारिश हुई है।

जिले में आज भी होगी बारिश

नूरसराय। ग्रामीण कृषि मौसम सेवा, सबौर (भागलपुर) से जारी नालंदा जिला मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जिले में शनिवार को भी 16 एमएम बारिश होने की संभावना है। जबकि, जिले का अधिकतम तापमान 30 तो न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रह सकता है। सापेक्षिक आर्द्रता 70 से 90 प्रतिशत तक रहेगा। जिले में नौ किंमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें