उद्यमी योजना के लाभार्थियों पर साइबर ठगों की नजर
उद्यमी योजना के लाभार्थियों पर साइबर ठगों की नजर उद्यमी योजना के लाभार्थियों पर साइबर ठगों की नजर उद्यमी योजना के लाभार्थियों पर साइबर ठगों की...

उद्यमी योजना के लाभार्थियों पर साइबर ठगों की नजर
ईमेल भेज ट्रेनिंग कराने के नाम पर मांग रहे रुपए
शेखपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।
साइबर ठग गिरोह के लोग रोज नये-नये फंडा अपनाकर लोगों को चूना लगा रहे हैं। जिले में साइबर ठगी का धंधा इतना फैल चुका है कि हर माह पांच से दस ठग पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं। फिर भी ठगी का धंधा बढ़ता ही जा रहा है। अब साइबर ठगों के निशाने पर उद्यमी योजना के लाभार्थी आ गये हैं। ट्रेनिंग दिलाने के नाम पर उनसे रुपए ठगने का प्रयास हो रहा है।
साइबर ठगों द्वारा लाभार्थियों को ईमेल भेजा जा रहा है। हद तो यह कि भेजा गया ईमेल उद्योग डिपार्टमेंट, शेखपुरा के नाम से है। इसमें मोबाइल नंबर और एकाउंट नंबर भी दिया गया है। मोबाइल पर संपर्क करने पर उस अभ्यर्थी का सारा डिटेल्स बताया जाता है । ट्रेनिंग के नाम पर 2250 रुपए दिए गए एकाउंट नंबर पर भेजने की बात कही जा रही है। कई अभ्यर्थियों ने बताया कि उद्यमी योजना में भेजे गए आवेदन का सारा डिटेल्स बताए जाने पर कुछ अभ्यर्थी ठगों के झांसे में भी आ चुके हैं। इधर,उद्योग के अधिकारियों का कहना है कि ट्रेनिंग के लिए विभाग द्वारा किसी को ईमेल नहीं भेजा गया है। लोगों को सावधान रहने और जरूरत पड़ने पर कार्यालय से संपर्क करने को कहा गया है।
