राहुल गांधी 19 को आएंगे नालंदा
बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 19 अगस्त को राहुल गांधी के साथ नालंदा पहुंचेंगे। यह कार्यक्रम भाकपा माले के सचिव दीपांकर भट्टाचार्य और अन्य स्थानीय नेताओं की उपस्थिति में होगा। यात्रा 17...

बिहारशरीफ, निज संवाददाता। राष्ट्रीय जनता दल के जिला प्रवक्ता दीपक कुमार ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि नेता प्रतिपक्ष बिहार विधानसभा तेजस्वी यादव के मतदाता अधिकार यात्रा के क्रम में 19 अगस्त को देश के लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ नालंदा पहुंचेंगे। इस कार्यक्रम में भाकपा माले के सचिव दीपांकर भट्टाचार्य, इंडिया गठबंधन के घटक दलों के सभी स्थानीय विधायक, पूर्व विधायक, विधान पार्षद, पूर्व विधान पार्षद समेत सभी नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत 17 अगस्त को सासाराम से शुरू होगी। इसके बाद तय तिथि को गया, नवादा के रास्ते खर्राट मोड़ से नालंदा की सरहद सैदपूर में प्रवेश करेंगे।
इसके बाद वारसलीगंज होते शेखोपुरसराय के रास्ते अस्थावां प्रखंड के खेतलपुरा नौरोजपुर में प्रवेश करेंगे। तब बरबीघा जाएंगे। जनप्रिय नेता राहुल गांधी व तेजस्वी यादव के आगमन से आम आवाम में खुशी का माहौल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




