
मोबाइल के लिए परिजनों ने डांटा तो किशोर ने दी जान
संक्षेप: रेलवे लाइन के पुल से नीचे कूद गया किशोर मोबाइल के लिए परिजनों ने डांटा तो किशोर ने दी जान मोबाइल के लिए परिजनों ने डांटा तो किशोर ने दी जान
रेलवे लाइन के पुल से नीचे कूद गया किशोर इस्लामपुर, निज संवाददाता। खुदागंज थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव के पास सोमवार को नटेसर-इस्लामपुर रेलखंड में बने पुल से नीचे कूदकर किशोर ने जान दे दी। उसकी मां ने उसे मोबाइल इस्तेमाल करने के लिए डांट लगायी थी। इसी से नाराज होकर उसे आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान बेन थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी राजेश साव का पुत्र शिशुपाल कुमार है। ग्रामीणों ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ किराये के मकान में बिहारशरीफ के अयोध्या नगर मोहल्ले में रहता है। शनिवार को मां ने डांट लगायी थी। इसके बाद वह घर से भाग गया था।

सोमवार को उसका शव कंचनपुर गांव के रेलवे लाइन के पास बरामद किया गया। वह मैट्रिक का छात्र था। थानाध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और शव को लेकर चले गये।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




