ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बिहारशरीफशिक्षकों को रूपांतरित सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन योजना का मिलेगा लाभ

शिक्षकों को रूपांतरित सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन योजना का मिलेगा लाभ

शिक्षकों को रूपांतरित सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन योजना का मिलेगा लाभशिक्षकों को रूपांतरित सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन योजना का मिलेगा लाभशिक्षकों को रूपांतरित सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन योजना का मिलेगा...

शिक्षकों को रूपांतरित सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन योजना का मिलेगा लाभ
हिन्दुस्तान टीम,बिहारशरीफWed, 01 Dec 2021 09:51 PM
ऐप पर पढ़ें

शिक्षकों को रूपांतरित सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन योजना का मिलेगा लाभ

ज़िलेभर के करीब 500 शिक्षकों को हर माह दो हज़ार बढ़कर मिलेगा वेतन

योजना से केवल प्रारम्भिक स्कूलों के शिक्षकों को होगा फायदा

सम्बंधित अधिकारी ऐसे शिक्षकों की तैयार कर रहे सूची

10, 20 अथवा 30 साल की नौकरी पूरा करने वाले प्रशिक्षित वेतनमान वाले होंगे लाभुक

बिहारशरीफ। हिन्दुस्तान संवाददाता

जिले के प्रारंभिक शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें प्रोन्नति दी जाएगी। उन शिक्षकों को रूपांतरित सुनिश्चितवृती उन्नयन योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना से लाभांवित होने वाले ज़िलेभर के करीब 500 शिक्षकों को हर माह दो हज़ार बढ़ कर वेतन मिलेगा। इस इस योजना से केवल प्रारम्भिक स्कूलों के शिक्षकों को ही फायदा होगा। आदेश आने के बाद सम्बंधित अधिकारी ऐसे शिक्षकों की सूची तैयार करने में जुट गए हैं।

संभाग प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि प्रशिक्षित वेतन मान में जिनका 10, 20 या 30 वर्ष हो चुका है, उन्हें जाएगी प्रोन्नति दी जाएगी। राजकीयकृत प्रारंभिक स्कूलों के सहायक व प्रधान शिक्षकों को एक जनवरी 2009 से रुपान्तरित सुनिश्चित वृति उन्नयन योजना 2010 की स्वीकृति दी गई है। इसके तहत एक ही प्रशिक्षित वेतनमान में 10, 20 व 30 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले, कार्यरत अथवा रिटायर्ड शिक्षकों की प्रोन्नति दी जाएगी। इसके लिए संबंधित शिक्षकों से आवेदन की मांग की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें