Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsTeacher Murder Case Female HM and Village Head Husband Arrested in Bihar

शेखपुरा 01

शिक्षक पिन्टु कुमार रजक की हत्या के मामले में गगरी स्कूल की महिला एचएम मीरा कुमारी को गिरफ्तार किया गया है। पिछले छह महीने से मृत शिक्षक और एचएम के बीच विवाद चल रहा था। मुखिया पति शंकर सिंह के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 28 Dec 2024 08:47 PM
share Share
Follow Us on

1 शिक्षक हत्याकांड में स्कूल की महिला एचएम व मुखिया पति पर मुकद्मा दर्ज प्रभार को लेकर पिछले छह माह से मृत शिक्षक और एचएम से चल रहा था विवाद एचएम को गिरफ्तार कर भेजा जेल शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता शिक्षक पिन्टु कुमार रजक हत्याकांड में गगरी अनुसूचित जाति प्राइमरी स्कूल की एचएम मीरा कुमारी को पुलिस ने स्कूल से ही गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार की गई एचएम को इस हत्याकांड के मामले में जेल भेजा जा रहा है। एसडीपीओ डाॅ0 राकेश कुमार ने बताया कि शिक्षक हत्याकांड मे स्कूल के एचएम और गांव के मुखिया पति शंकर सिंह के खिलाफ नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कराया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि स्कूल में वरीय शिक्षक किरण कुमारी है पर एचएम मीरा कुमारी बनी हुई थी। किरण कुमारी को एचएम बनाने के लिए मृत शिक्षक का एचएम सक पिछले छह माह से विवाद चल रहा था। मुखिया पति एचएम मीरा कुमारी का पक्ष लेकर मृत शिक्षक को डराने धमकाने का काम करता था। एसडीपीओ ने बताया कि दर्ज एफआईआर के आधार पर एचएम को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि मुखिया पति मुकद्मा दर्ज होने के बाद घर छोड़कर फरार हो गया है। मुखिया पति की गिरफ्तारी के लिए छापेामरी कर रही है। मुखिया पति भी गांव के ही संस्कृत विधालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। एसडीपीओ ने बताया कि इसके अलावा पुलिस अन्य बिन्दुओं पर भी गहराई से जांच पड़ताल कर रही हैं। बताते चले कि शुक्रवार को डयूटी पर जाने के दौरान शिक्षक पिन्टु रजक की दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने गोली मार दी थी। मृत शिक्षक का दो साल पहले एक शिक्षिका के साथ आपतिजनक वीडियो भी वायरल हुआ था। एचएम होंगी निलंबित, बीईओ को जांच का आदेश शिक्षक हत्याकांड में गिरफ्तार की गई एचएम मीरा कुमारी को निलंबित भी किया जायेगा। डीईओ नरेश शर्मा ने बताया कि सूचना मिली है कि एचएम गिरफ्तार हो गई है। गिरफ्तारी के सत्यापन को लेकर बीईओ को जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है। बीईओ का रिपोर्ट मिलने के बाद एचएम को सस्पेंड कर दिया जायेगा। 2 कचहरी में कर्मियों के अलावा मुंशी सहित किसी अन्य के प्रवेश पर डीएम ने लगाई पावंदी औचक निरीक्षण के दौरान डीएम ने सव रजिस्टार को दिये कई आदेश गेट बंद कर निरीक्षण से कर्मियों में मचा हड़कंप 28 शेखपुरा 01 रजिस्ट्री आंफिस का निरीक्षण करते डीएम शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता कचहरी के कार्यालय में कार्यालय के कर्मियों के अलावा अन्य किसी के प्रवेश पर डीएम आरिफ अहसन ने पावंदी लगा दी है। पावंदी के दायरे में दस्तावेज नवीसों को भी रखा गया है। डीएम द्वारा यह आदेश शनिवार को रजिस्ट्री आंफिस के औचक निरीक्षण के दौरान दिया गया है। शनिवार को डीएम अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ 10.30 बजे अचानक कचहरी पहुंचे और कचहरी का गेट बंद कर किसी के बाहर जाने और अंदर से बाहर जाने पर पावंदी लगाकर डीएम का निरीक्षण शुरु हुआ। कार्यालय के अंदर कई दस्तावेज नवीस और कर्मियों के अलावा अन्य लोग फंसे रहे। करीब आधा घंटा तक डीएम ने एक - एक चीज का मुआयना किया। बाद में मीडिया के लोगों से इास निरीक्षण की जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि व्यवस्था में सुधार लाने के लिए रुटीन निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान कई दैनिक वेतनभोगी काम करते पाये गये । इन लोगो को हटाने का आदेश दिया गया है। डीएम ने कहा कि सभी काम के लिए काउंटर बना हुआ है फिर भी लोग कार्यालय के अंदर प्रवेश कर जाते है। इसी पर रोक लगाई गई है। सभी को काउंटर पर से ही काम करने को कहा गया है। निरीक्षण के दौरान डीएम ने कार्यालय में एक ही इंट्री और एक्जिट गेट रखने को कहा गया है। इसके अलावा कर्मियों को गले में पहचानपत्र गले में लटका कर रखने को कहा गया है। डीएम के इस निरीक्षण के दौरान कार्यालय के कर्मियों से लेकर दस्तावेज नवीसो में हड़कंप मचा रहा। 3 इलाहाबाद बैंक से सोना चोरी में गं्रेटर नोयडा से नालंदा का आरोपी गिरफ्तार पहले भी पकड़े गये आरोपी का बहनोई सहित चार लोग हो चुके है गिरफ्तार 28 शेखपुरा 02 सदर थाना में पुलिस पदाधिकारी की गिरफ्त में आरोपी शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता शहर के पटेलचैक पर स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा से सोना चोरी के मामले में सदर थाना की पुलिस ने ग्रेटर नोयडा से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी नालंदा जिला के सरमेरा थाना के मोहनपुर गांव के स्व0 अवधेश चैहान का पुत्र कुंदन चैहान है। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी ग्रेटर नोयडा के गौतमवुद्ध नगर के सेक्टर न0 26 में एक मकान में छुपकर रह रहा था। पक्क्ी सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस की एक टीम को नोयडा भेजा गया जहां स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी को पकड़ा गया है। पूछताछ में अपनी संलिप्ता भी स्वीकार की है। पकड़े गये आरोपी को जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस बैंक से तीन किलो 163 ग्राम सोना चोरी कर लिया गया था। चोरी के संवंध में 31 मई 2024 को सदर थाना में मुकद्मा दर्ज किया गया था। इस मामले में पकडे गये आरोपी के बहनोई सहित तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले का भेद तब खुला जब सोना गिरवी रखने वाले एक व्यक्ति ने अपना सोना मांगा। काफी दिनों तक सोना बापस नहीं करने पर युवक ने सदर थाना में शिकायत दर्ज करा दी। इसके बाद ही पुलिस की जांच पड़ताल शुरु हुई तो इस मामले पर से पर्दा उठ गया। पुलिस अबतक इस मामले में दो किलो सोना भी बरामद कर चुकी है। 4 घोखा देकर 50 करोड़ की जमीन 40 लाख में वय वयाना कराया रामरायपुर के दर्जनों लोगों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन 28 शेखपुरा 03 कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते ग्रामीण लोग शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता शहर के रामरायपुर गांव के रोहित कुमार को घोखा देकर जमीन के दलालों के द्वारा 50 करोड़ की जमीन को मात्र 40 लाख रुपया में खरीदगी का वय वयाना करा लिये जाने का मामला सामने आया है। इस संवंध में जानकारी होने पर रामरायपुर गांव के दर्जनों लोग शनिवार को कलेक्ट्रेट पर पहुंचे और प्रदर्शन कर डीएम व एसपी से जमीन के दलालों पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। कलेक्ट्रेअ पहुंचे रोहित और लक्षमण ने बताया कि उसके पिता काफी पहले एक दूसरी महिला के साथ रहने लगे थे। पिता के ऐसा करने पर दादा और दादी भी उसकी मां व हमलांेगों को प्रताड़ित करते थे। दादा और दादी के प्रताड़ना से तंग आकर दोनों भाई और मां झारखंड में अपने ननिहाल में रहने लगे थे। इसी बीच दादा और दादी की मौत हो गई थी। एक दिन मकदुमपुर का मनोज यादव और मेरे गांव का अशोक शर्मा और सुरेंद्र शर्मा झारंख।ड मे ंआया और मेरे पिता के मरने की झूठी खबर देकर धोखा से मरी सारी जमीन 40 लाख में बेचने का वय वयाना करा लिया। बाद में जब शेखपुरा पहुंचे तो पिता को जीबित पाया और संपति करीब 50 करोड़ की पाई। जब बेचने से इंकार किया तो पुलिस की मदद से मनोज यादव हमलोगों को जान से मारने की धमकी देने लगा। एसपी बलिराम चैधरी ने कहा कि इस मामले में जांच कर सख्त कार्रवाइ्र करने का आदेश दिया गया है। 5 खेत से करीब एक हजार गोभी चुराया शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता धन दौलत छोड़कर अब खेत से गोभी चोरी किये जाने का एक नायाव मामला सामने आया है। गोभी चोरी करने का यह मामला शहर के जमालपुर का है। जहां चार भाईयों बीरेंद्र महतो, किशोर महतो, सुरेश महतो एवं भगवान महतो के चार बीघा खेत में गोभी लगा हुआ था। चोरों ने बीती रात करीब एक हजार गोभी चुरा ली। हलांकि इस संवंध में किसी तरह का मुकद्मा दर्ज नहीं किया गया है। 6 महिला थाना के प्रयास से प्रेमी युगल की अरघौती पोखर पर हुई शादी 28 शेखपुरा 04 महिला थाना में प्रेमी युगल शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता महिला थानाध्यक्ष अनामिका कुमारी की पहल से एक रुठे प्रेमी युगल को मनाकर उनके परिजनों की रजामंदी पर मंदिर में शादी करा दी गई। थानाध्यक्ष के इस प्रयास की सभी लोग प्रशंसा कर रहे है। प्रेमी युगल की शादी दोनों के परिजनों की मौजुदगी में अरघैती पोखर पर कराया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि नालंदा के कतरीसराय का युवक अजय कुमार का प्रेम प्रसंग जिला के कसार थानाक्षेत्र के एक गांव की विभाग कुमारी से चल रहा था। युवक राजगीर मंे तांगा चलाने का काम करता है। तीन साल पहले राजगीर घमने के दौरान यवुती का संपर्क इस तांगेवाले से हआ था। पिछले तीन साल से शादी का प्रलोभन देकर तांगावाला युवती से यौनशोषण कर रहा था। अब तांगावाला शादी से इंकार कर रहा था। इसी को लेकर युवती ने महिला थाना में लिखित शिकायत की। शिकायत के बाद ही युवक को महिला थाना बुलाया गया और दोनों के बीच सुलह कराकर शादी के लिए रजामंद कर लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें