Teacher Honoring Ceremony at SKR College on Teacher s Day एसकेआर कॉलेज में हुआ शिक्षक सम्मान समारोह, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsTeacher Honoring Ceremony at SKR College on Teacher s Day

एसकेआर कॉलेज में हुआ शिक्षक सम्मान समारोह

एसकेआर कॉलेज में हुआ शिक्षक सम्मान समारोह एसकेआर कॉलेज में हुआ शिक्षक सम्मान समारोह एसकेआर कॉलेज में हुआ शिक्षक सम्मान समारोह

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 5 Sep 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on
एसकेआर कॉलेज में हुआ शिक्षक सम्मान समारोह

एसकेआर कॉलेज में हुआ शिक्षक सम्मान समारोह बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शिक्षक दिवस के अवसर पर शहर के एसकेआर कॉलेज में एनसीसी इकाई द्वारा शिक्षा का भविष्य विषय पर संगोष्ठी सह सम्मान समारोह किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य एवं वरिष्ठ आचार्यों द्वारा किया गया। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर लोगों ने माल्यार्पण किया। प्राचार्य संजय कुमार ने आचार्यों एवं कर्मियों को स्मृति-चिह्न स्वरूप कलम भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने शिक्षक-विद्यार्थी के संबंधों को भारतीय शिक्षा की आत्मा बताते हुए अनुशासन का पाठ पढ़ाया। साथ ही शिक्षकों से सजगता अपनाने का आह्वान किया। दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. नवल किशोर सहित कई शिक्षकों ने अपने विचार रखे।

वहीं, द्वितीय सत्र में भाषण प्रतियोगिता हुई, जिसमें जुही कुमारी प्रथम, शिवनाथ द्वितीय व कशिश तृतीय स्थान पर रहीं। विजेताओं को पुस्तक व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संचालन एनसीसी पदाधिकारी विद्या प्रकाश मौर्य ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।