ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बिहारशरीफपंचायतों को खुले में शौच मुक्त करवाएंगे स्वच्छताग्रही

पंचायतों को खुले में शौच मुक्त करवाएंगे स्वच्छताग्रही

पंचायतों को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) करने के लिए स्वच्छताग्रही घर-घर जाकर लोगों को जागरुक करेंगे। एक पंचायत में कम से कम स्वच्छताग्रही होंगे, जिनका आशियाना पंचायत में स्थापित होने वाला निर्मल...

पंचायतों को खुले में शौच मुक्त करवाएंगे स्वच्छताग्रही
हिन्दुस्तान टीम,बिहारशरीफWed, 20 Sep 2017 11:41 AM
ऐप पर पढ़ें

पंचायतों को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) करने के लिए स्वच्छताग्रही घर-घर जाकर लोगों को जागरुक करेंगे। एक पंचायत में कम से कम स्वच्छताग्रही होंगे, जिनका आशियाना पंचायत में स्थापित होने वाला निर्मल केन्द्र होगा। प्रखंड की 15 में से 13 पंचायतों में मानदेय के आधार स्वच्छताग्रही की बहाली होगी। अकबरपुर और योगीपुर पंचायत के ओडीएफ घाषित हो जाने के कारण इन दोंनो पंचायतों के लिए स्वच्छताग्रही की बहाली नहीं होगी। तीन महीने के लिए होने चयनित होने वाले स्वच्छताग्रही को हर दिन दो सौ रुपये की दर से मानदेय का भुगतान मिलेगा। एक पंचायत में चार स्वच्छताग्रही के हिसाब से प्रखंड में कुल 52 स्वच्छताग्रही की बहाली होगी। इसके लिए प्रखंड में तीन सौ बयालीस बेरोजगारों द्वारा आवेदन दिया गया। बहाली की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। बहाली के लिए गठित कमिटी द्वारा आवेदक का साक्षात्कार लिया जा रहा है। हर पंचायत में निर्मल केन्द्र खुलेगा। बहाल स्वच्छताग्रही का निर्मल केन्द्र ही मुख्यालय होगा। कहते हैं अधिकारीबहाल होने वाले स्वच्छताग्रहियों को अभियान के प्रति ट्रेंड किया जाएगा ताकि लोगों को स्वच्छता के बारे में आसानी से जागरुक किया जा सके। स्वच्छताग्रही लगन से काम करेंगे तो ओडीएफ का लक्ष्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। डॉ अजय कुमार, बीडीओ, हिलसा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें