भासिनबिगहा स्कूल के छात्रों ने सड़क जाम कर रास्ता बनाने की मांग की
भासिनबिगहा स्कूल के छात्रों ने सड़क जाम कर रास्ता बनाने की मांग कीभासिनबिगहा स्कूल के छात्रों ने सड़क जाम कर रास्ता बनाने की मांग कीभासिनबिगहा स्कूल के छात्रों ने सड़क जाम कर रास्ता बनाने की मांग...

भासिनबिगहा स्कूल के छात्रों ने सड़क जाम कर रास्ता बनाने की मांग की कीचड़ व कमरभर पानी के रास्ते विद्यालय जाने को विवश छात्रों ने खोया धैर्य मुखिया व पुलिस ने छात्रों को समझा-बुझाकर हटाया जाम फोटो : भासिन बिगहा स्कूल : चंडी-हरनौत मार्ग एनएच-431 को भासिनबिगहा गांव के पास शुक्रवार को जाम करते विद्यार्थी। चंडी, एक संवाददाता। प्रखंड के मध्य विद्यालय भासिनबिगहा के छात्रों ने शुक्रवार को स्कूल जाने के लिए सड़क बनाने की मांग को लेकर जैतीपुर-हरनौत रोड एचएच-431 को जाम कर विरोध जताया। करीब डेढ़ घंटे के जाम में सड़क पर दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयीं।
आक्रोशित विद्यार्थी स्कूल तक पहुंच पथ बनाने की मांग कर रहे थे। छात्रों ने बताया कि विद्यालय जाने में पानी व कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है। छात्रों ने जलजमाव को दूर कर स्कूल तक पक्की सड़क बनाने की मांग कर रहे थे। सड़क जाम के दौरान कई बाइक सवार जबरदस्ती बाइक निकालने की कोशिश करने पर ग्रामीणों से हाथापाई भी हो जाती है। पुलिस ने स्थानीय मुखिया से बातचीत कर समस्या को समाधान कराने का छात्रों को आश्वासन दिया। छात्रों ने कहा कि स्कूल जाने में कमर भर पानी लगता है। पहली कक्षा के कई बच्चे पानी के डर से विद्यालय नहीं जा रहे हैं। बच्चों को बस्ते के साथ जूते-चप्पल भी हाथ में लेकर पानी से गुजरने की विवशता बनी हुई है। तुलसीगढ़ पंचायत के मुखिया मणिकांत मनीष ने बताया कि स्कूल में रास्ता बनाने में निजी जमीन की अड़चन आ रही है। जहां तक जमीन मिली है, वहां तक मिट्टी भराई कर ईंट सोलिंग कर दी गयी है। मौके पर आशुतोष, आदित्य, संजना, गोलू, शिवानी, रुली, दीपा आदि विद्यार्थी मौजूद थे। बॉक्स : कई स्कूलों तक जाने को पक्के रास्ते नहीं : बिहारशरीफ। बिन्द प्रखंड के कौआ बिगहा प्राथमिक विद्यालय, रहुई के गैबी हाईस्कूल, एकबालगंज, गंजपर, सोनसिकरा समेत कई विद्यालयों तक जाने के लिए पक्की सड़क नहीं है। गैबी हाईस्कूल तक बारिश में पहुंचना काफी मुश्किल है। एक तरफ पंचाने नदी, तो दूसरी तरफ खाई हैं। फिसलन वाली मिट्टी का रास्ता से छात्रों व शिक्षकों को विद्यालय पहुंचने में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




