Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsStreet Vendors Protest in Rajgir Against Forest Department Officials

वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ होगा आंदोलन

राजगीर में फुटपाथी दुकानदारों ने निकाला जुलूस वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ होगा आंदोलन वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ होगा आंदोलन

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 28 Dec 2024 08:48 PM
share Share
Follow Us on

राजगीर में फुटपाथी दुकानदारों ने निकाला जुलूस राजगीर, निज संवाददाता। नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच की ओर से शनिवार को राजगीर में जुलूस निकाला गया। दुकानदारों ने वन विभाग के डीएफओ व एसीएफ के खिलाफ नारेबाजी की। उनपर दुकानदारों को रोजगार से बेदखल करने का आरोप लगाकर राज्यव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी। कुंड क्षेत्र के निकला जुलूस आम्बेडकर चौक, मेला थाना होते हुए गोलंबर तक पहुंचा। जुलूस का नेतृत्व रमेश कुमार पान व गोपाल भदानी ने किया। डॉ. अमित कुमार पासवान ने कहा कि बिहार की सरकार निरंकुश हो चुकी है। अफसरशाही चरम सीमा पर है। वर्षों से रोप-वे के समीप सैकड़ों दुकानदार दुकान लगाकर अपना भरण-पोषण कर रहे हैं। वन विभाग के अधिकारियों के आदेश पर उनकी दुकानों को जबरन हटाकर भूखे मरने के लिए मजबूर कर दिया गया है। 29 दिसंबर तक उनकी मांगें नहीं मानी गयी तो 30 दिसंबर से वेणुवन के द्वार के पास आमरण अनशन किया जाएगा। जुलूस में सरोज देवी, अजय यादव, मनोज यादव, बिरजू राजवंशी, राघव देवी, शैलेंद्र कुमार, मनोज चौधरी, मंजू देवी, विजय यादव, राजू कुमार, शंकर कुमार, सुरेंद्र चौधरी, मदन बनारसी, गोपाल यादव आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें