वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ होगा आंदोलन
राजगीर में फुटपाथी दुकानदारों ने निकाला जुलूस वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ होगा आंदोलन वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ होगा आंदोलन
राजगीर में फुटपाथी दुकानदारों ने निकाला जुलूस राजगीर, निज संवाददाता। नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच की ओर से शनिवार को राजगीर में जुलूस निकाला गया। दुकानदारों ने वन विभाग के डीएफओ व एसीएफ के खिलाफ नारेबाजी की। उनपर दुकानदारों को रोजगार से बेदखल करने का आरोप लगाकर राज्यव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी। कुंड क्षेत्र के निकला जुलूस आम्बेडकर चौक, मेला थाना होते हुए गोलंबर तक पहुंचा। जुलूस का नेतृत्व रमेश कुमार पान व गोपाल भदानी ने किया। डॉ. अमित कुमार पासवान ने कहा कि बिहार की सरकार निरंकुश हो चुकी है। अफसरशाही चरम सीमा पर है। वर्षों से रोप-वे के समीप सैकड़ों दुकानदार दुकान लगाकर अपना भरण-पोषण कर रहे हैं। वन विभाग के अधिकारियों के आदेश पर उनकी दुकानों को जबरन हटाकर भूखे मरने के लिए मजबूर कर दिया गया है। 29 दिसंबर तक उनकी मांगें नहीं मानी गयी तो 30 दिसंबर से वेणुवन के द्वार के पास आमरण अनशन किया जाएगा। जुलूस में सरोज देवी, अजय यादव, मनोज यादव, बिरजू राजवंशी, राघव देवी, शैलेंद्र कुमार, मनोज चौधरी, मंजू देवी, विजय यादव, राजू कुमार, शंकर कुमार, सुरेंद्र चौधरी, मदन बनारसी, गोपाल यादव आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।