तेज रफ्तार वाहन ने अधेड़ को 100 मीटर घसीटा, मौत
तेज रफ्तार वाहन ने अधेड़ को 100 मीटर घसीटा, मौततेज रफ्तार वाहन ने अधेड़ को 100 मीटर घसीटा, मौततेज रफ्तार वाहन ने अधेड़ को 100 मीटर घसीटा, मौततेज रफ्तार वाहन ने अधेड़ को 100 मीटर घसीटा, मौत

तेज रफ्तार वाहन ने अधेड़ को 100 मीटर घसीटा, मौत विरोध में ग्रामीणों ने एसएच 78 जाम कर जतायी नाराजगी नूरसराय थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव के पास हुआ हादसा फोटो: नूरसराय मौत-नूरसराय थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव के पास सोमवार को सड़क जाम करते ग्रामीण। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव के उटवा खंधा के पास एसएच 78, बिहटा-सरमेरा मार्ग पर रविवार की देर शाम तेज रफ्तार वाहन ने अधेड़ को अपने चपेट में ले लिया। गाड़ी में फंसे अधेड़ को 100 मीटर तक घसीटा। इसके बाद चालक वाहन को लेकर भाग निकला। हादसे में बलवापर गांव निवासी स्व. रामवृक्ष यादव के 45 वर्षीय पुत्र बसंत यादव की मौत हो गयी।
घटना से नाराज लोगों ने सोमवार की सुबह सड़क जाम कर दिया। ग्रामीण, दोषी चालक को पकड़ने व मुआवजे की मांग कर रहे थे। अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटवाया। उनके पुत्र शंभू कुमार ने बताया कि उटवा खंधा के पास उनका नया मकान बना है। रोत की तरह शाम को वे खाना खाकर वहां जा रहे थे। तभी भागन बिगहा की ओर से आ रहे कार ने उन्हें रौंद दिया। गाड़ी की रफ्तार के कारण अधेड़ 100 मीटर तक सड़क पर घिसटते रहे। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए बिहारशरीफ मॉडल अस्पताल पहुंचाया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पावापुरी रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। इससे नाराज ग्रामीणों ने सुबह में शव को सड़क पर शव को रखकर जाम लगा दिया। सूचना पाकर स्थानीय थाना के दारोगा रमेश पासवान व 102 वाहन के कर्मी भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयाय किया। मुआवजे का आश्वासन मिलने के बाद लोग जाम हटाने के लिए तैयार हुए। हादसे के बाद बलवापर गांव में मातम पसर गया है। पत्नी फूला देवी, पुत्री मंती देवी व पुत्र शंभू कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे थे। स्थानीय लोगों की माने तो फोरलेन बनने के बाद इस स्थान पर दो दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है। प्रशासन ने भी इस स्थान को ब्लैक स्पॉट की सूची में डाल रखा है। इसके बाद भी सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किये गये हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। लिखित आवेदन मिलने पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।