बच्चों के लिए परिभ्रमण के लिए स्कूलों को मिली राशि
शिक्षा विभाग ने शेखपुरा के मिडिल और प्लस टू हाई स्कूलों के छात्रों के लिए दर्शनीय स्थलों की यात्रा हेतु 20-20 हजार रुपये का प्रावधान किया है। 101 मिडिल और 66 प्लस टू हाई स्कूलों को राशि प्रदान की गई...

शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शिक्षा विभाग द्वारा जिले के मिडिल और प्लस टू हाईस्कूलों के छात्रों को दर्शनीय स्थलों के परिभ्रमण के लिए विशेष प्रावधान किया गया है। विभाग ने प्रत्येक विद्यालय को 20-20 हजार रुपये उपलब्ध कराया है। सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ रवि शास्त्री ने बताया कि जिले के 101 मिडिल और 66 प्लस टू हाई स्कूलों को राशि दी गयी है। इसका उद्देश्य छात्रों को पढ़ाई के साथ ऐतिहासिक, पुरातात्विक और सांस्कृतिक धरोहरों से भी अवगत कराना है। उन्होंने बताया कि परिभ्रमण स्थल का चयन छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों से बातचीत के बाद किया जाएगा। कार्यक्रम से बच्चों को शिक्षा के व्यावहारिक लाभ के साथ आसपास के महत्वपूर्ण स्थलों की जानकारी भी मिल सकेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




