Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsSix Child Laborers Rescued from Brick Kiln FIR Against Operator
ईंट भट्ठे से 6 बाल मजदूरों को कराया गया मुक्त

ईंट भट्ठे से 6 बाल मजदूरों को कराया गया मुक्त

संक्षेप: ईंट भट्ठे से 6 बाल मजदूरों को कराया गया मुक्त ईंट भट्ठे से 6 बाल मजदूरों को कराया गया मुक्त ईंट भट्ठे से 6 बाल मजदूरों को कराया गया मुक्त

Sat, 13 Sep 2025 10:11 PMNewswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफ
share Share
Follow Us on

ईंट भट्ठे से 6 बाल मजदूरों को कराया गया मुक्त भट्ठा संचालक के खिलाफ होगी एफआईआर श्रम विभाग की टीम ने बिहटा मोड़ के पास की कार्रवाई शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। श्रम विभाग की टीम ने शुक्रवार को हथियावां थाना क्षेत्र के बिहटा मोड़ के पास स्थित एक ईंट भट्ठा से छह नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया। ये सभी बच्चे ट्रैक्टर पर लदी ईंटों को उतारने के लिए टेलर में बैठे थे। छापेमारी के दौरान बच्चों को तत्काल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया और सरकार की ओर से मिलने वाली आर्थिक सहायता भी उन्हें उपलब्ध कराई जा रही है। श्रम विभाग की टीम में अधिकारी नरेश कुमार सिन्हा, अरुण कुमार, मुरली मनोहर, जन निर्माण केंद्र के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रवि कुमार और बाल संरक्षण इकाई के सीपीओ प्रदीप कुमार शामिल थे।

टीम ने भट्ठा संचालक के खिलाफ बाल श्रम कानून के उल्लंघन का मामला दर्ज करने का निर्देश दिया। बताया गया कि संचालक पर न केवल प्राथमिकी दर्ज होगी, बल्कि उस पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। जांच में सामने आया कि ईंट भट्ठा पर बच्चों से काम लिया जा रहा था। श्रम विभाग ने स्पष्ट किया है कि बाल श्रम में लिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। इसके लिए नियमित रूप से छापेमारी अभियान चलाया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि रेस्क्यू किए गए बच्चों की काउंसलिंग करायी जाएगी और शिक्षा से जोड़ने की भी पहल होगी।