Single Nodal Agency Payment System Introduced for Healthcare Transparency in Bihar एकल नोडल एजेंसी के माध्यम से अब होगा भुगतान, गड़बड़ी पर कसेगी नकेल, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsSingle Nodal Agency Payment System Introduced for Healthcare Transparency in Bihar

एकल नोडल एजेंसी के माध्यम से अब होगा भुगतान, गड़बड़ी पर कसेगी नकेल

एकल नोडल एजेंसी के माध्यम से अब होगा भुगतान, गड़बड़ी पर कसेगी नकेलएकल नोडल एजेंसी के माध्यम से अब होगा भुगतान, गड़बड़ी पर कसेगी नकेलएकल नोडल एजेंसी के माध्यम से अब होगा भुगतान, गड़बड़ी पर कसेगी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 15 May 2025 09:10 PM
share Share
Follow Us on
एकल नोडल एजेंसी के माध्यम से अब होगा भुगतान, गड़बड़ी पर कसेगी नकेल

एकल नोडल एजेंसी के माध्यम से अब होगा भुगतान, गड़बड़ी पर कसेगी नकेल राशि भुगतान में पारदर्शिता के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को दी गयी ट्रेनिंग एकल नोडल एजेंसी के माध्यम से अब होगा भुगतान, गड़बड़ी पर कसेगी नकेल बिहारशरीफ, एक संवाददाता। सदर अस्पताल के सिविल सर्जन कार्यालय स्थित सभागार में स्वास्थ्य कर्मियों को नई भुगतान प्रणाली की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में चिकित्सा प्रभारी, लेखापाल, प्रखंड सामुदायिक प्रबंधक व स्वास्थ्य प्रबंधक शामिल हुए। जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्याम कुमार निर्मल ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश के अनुसार अब स्वास्थ्य विभाग में भुगतान प्रक्रिया को एकल नोडल एजेंसी (एसएनए) मॉडल के तहत संचालित किया जाएगा।

इसके अंतर्गत स्पर्श और ई-स्पर्श नामक डिजिटल पोर्टलों के माध्यम से योजनाओं की राशि का आवंटन और भुगतान किया जाएगा। इस प्रणाली के माध्यम से धनराशि का हस्तांतरण पारदर्शी, सुरक्षित और समयबद्ध तरीके से किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य विभाग की वित्तीय कार्यप्रणाली को अधिक पारदर्शी और उत्तरदायी बनाना है। अब योजनाओं की राशि सीधे संबंधित संस्थाओं या लाभुकों के खातों में पहुंचेगी, जिससे बिचौलियों की भूमिका खत्म होगी और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा। साथ ही राशि मिलने में देरी की समस्या भी समाप्त हो जाएगी। ई-स्पर्श पोर्टल के माध्यम से भुगतान संबंधी सभी सूचनाएं ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगी, जिससे निगरानी और लेखा-जोखा रखना सरल होगा। इससे स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आएगी और आमजन को बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी। प्रशिक्षण में स्वास्थ्य कर्मियों को इस नई प्रणाली की विस्तृत जानकारी दी गई ताकि वे इस तकनीकी बदलाव को व्यवहार में लाकर विभागीय कार्यों को और अधिक कुशल बना सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।