शेखपुरा सुपर किंग ने अमित क्रिकेट क्लब को 9 विकेट से हराया
शेखपुरा सुपर किंग ने अमित क्रिकेट क्लब को 9 विकेट से हराया शेखपुरा सुपर किंग ने अमित क्रिकेट क्लब को 9 विकेट से हराया

जिला क्रिकेट लीग : शेखपुरा सुपर किंग ने अमित क्रिकेट क्लब को 9 विकेट से हराया फोटो 30मनोज03 - विजेता टीम को सम्मानित करते क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव गंगा कुमार यादव। शेखपुरा, निज संवाददाता। जिला क्रिकेट लीग के दूसरे चरण के चौथे मैच में शेखपुरा सुपर किंग ने अमित क्रिकेट क्लब, शेखपुरा को 9 विकेट से हराकर चार महत्वपूर्ण अंक प्राप्त किया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए अमित क्रिकेट क्लब ने 29 ओवर में 178 रन बनाकर ऑल आउट हो गया। खेल में रौशन ने 28, अमित अग्रवाल 58 एवं अमित कुमार ने 46 रन बनाये। जबकि, सचिन ने 28 रन पर तीन एवं सोनू ने 23 रन पर तीन विकेट लिये। शेखपुरा सुपर किंग ने 19 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को पा लिया। सचिन ने नबाद 70 रन एवं अर्णव ने 69 रन बनाये। एकमात्र विकेट पिंटू ने लिया। विजेता टीम के सचिन को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया। अंपायरिंग मिथिलेश कुमार ने किया। मैच एसकेआर कॉलेज,बरबीघा के मैदान पर खेला गया। मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार, पूर्व सचिव गंगा कुमार यादव, अशोक कुमार, दिनेश कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।