जांच में हुआ खुलासा, शेखपुरा में नहीं होता पत्रों का पालन
जांच में हुआ खुलासा, शेखपुरा में नहीं होता पत्रों का पालनजांच में हुआ खुलासा, शेखपुरा में नहीं होता पत्रों का पालनजांच में हुआ खुलासा, शेखपुरा में नहीं होता पत्रों का पालनजांच में हुआ खुलासा, शेखपुरा...

जांच में हुआ खुलासा, शेखपुरा में नहीं होता पत्रों का पालन रीडिंग व गणित कौशल योजना की शिक्षकों को जानकारी भी नहीं शेखपुरा, कार्यालय संवाददाता। शिक्षा विभाग अक्सर नये-नये कारनामों के लिए जाना जाता है। इस बार जांच में खुलासा हुआ कि शेखपुरा जिले के स्कूलों में विभागीय पत्रों में दिये गये आदेशों का पालन नहीं किया जाता है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने पत्र जारी कर कहा है कि आदेशों के पालन की बात तो बहुत दूर, शेखपुरा के शिक्षकों को योजनाओं की जानकारी भी नहीं है। उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर को शेखपुरा जिले के सदर प्रखंड के कई स्कूलों की जांच में यह बात सामने आयी है। रीडिंग और गणित कौशल में छात्रों को निपुण बनाने के लिए 10 दिसंबर को ही इसके संबंध में पत्र भेजा गया था। शैक्षणिक सत्र 2024-25 के शेष 100 दिनों में कक्षा एक से आठ के विद्यार्थियों में रीडिंग स्किल और मैथेमैटिकल स्किल को विकसित करने पर विशेष ध्यान दिया जाना है। इसके लिए पहली घंटी में गणित कौशल विकसित करने के उद्देश्य से छात्रों को पहाड़ा, जोड़, घटाव, गुणा, भाग का प्रैक्टिस कराना है। जबकि, दूसरी घंटी में रीडिंग स्किल विकसित करने के लिए बच्चों से जोर-जोर से पाठ पढ़ने का प्रैक्टिस कराना है। यह छात्रों के बौद्धिक विकास के लिए काफी उपयोगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।