
अधिकारियों की गैरमौजूदगी में बीस सूत्री की बैठक स्थगित
संक्षेप: बेन प्रखंड परिसर में बीस सूत्री की दूसरी बैठक अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण स्थगित कर दी गई। उपाध्यक्ष निर्मल सिंह ने बताया कि सीडीपीओ, बीपीएम और कल्याण पदाधिकारी बैठक में नहीं पहुंचे। अधिकारियों...
बेन, निज संवाददाता। प्रखंड परिसर में बीस सूत्री की दूसरी बैठक को स्थगित करना पड़ा। बीस सूत्री के उपाध्यक्ष निर्मल सिंह ने बताया कि बैठक में सीडीपीओ, बीपीएम एवं कल्याण पदाधिकारी नहीं पहुंच सके। अधिकतर सदस्य पहुंचे हुए थे। अधिकारियों की उपस्थिति नहीं होने के कारण बैठक को स्थगित करना पड़ा। बैठक में उपस्थित नहीं होने के सवाल पर सीडीपीओ रोहित कुमार ने बताया कि वे राजगीर प्रखंड समन्वय समिति की बैठक में शामिल थे। इस वजह से बेन नहीं पहुंच सके। वहीं, बीपीएम का कहना है कि वे छुट्टी पर हैं। हालांकि, सदस्यों ने अधिकारियों के उपस्थित नहीं रहने पर नाराजगी जतायी।


लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




