ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बिहारशरीफयुवाओं को दिखानी होगी सही रास्ता:सांसद

युवाओं को दिखानी होगी सही रास्ता:सांसद

फोटो:24राजगीर02-केन्द्रीय विद्यालय में युवा संसद कार्यक्रम की शुगरुआत करते सांसद कौशलेन्द्र कुमार, आयुध निर्माणी के महाप्रबंधक शरद घोड़के, एसडीओ लाल ज्योति नाथ शाहदेव, डीएसपी संजय कुमार, प्राचार्य...

युवाओं को दिखानी होगी सही रास्ता:सांसद
हिन्दुस्तान टीम,बिहारशरीफThu, 24 Aug 2017 09:46 PM
ऐप पर पढ़ें

फोटो:24राजगीर02-केन्द्रीय विद्यालय में युवा संसद कार्यक्रम की शुगरुआत करते सांसद कौशलेन्द्र कुमार, आयुध निर्माणी के महाप्रबंधक शरद घोड़के, एसडीओ लाल ज्योति नाथ शाहदेव, डीएसपी संजय कुमार, प्राचार्य रामजी सिंह व अन्य राजगीर। निज संवाददाताबच्चे कल के भविष्य हैं। बच्चों में भी देशभक्ति की भावना होनी चाहिए। उक्त बातें सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने गुरुवार को केन्द्रीय विद्यालय में आयोजित युवा संसद कार्यक्रम में भाग लेते हुए कहीं। श्री कुमार ने कहा कि युवाओं को अगर सही रास्ता दिखाया जाय तो वे हर मुकाम को पा सकते हैं। इसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत कर अपने लक्ष्य को पाना होगा। इन्हीं युवकों में से कोई एक आने वाले कल में देश के संसद भी में बैठ सकते हैं। केन्द्रीय विद्यालय कमेटी के असिस्टेंट कमिश्नर डॉ. अनुराग यादव ने कहा कि छात्रों को सही रास्ता दिखाना हम सबका दायित्व है। उन्हें बेहतर सुझाव दें और एक बेहतर नागरिक बनायें। आयुध निर्माणी के महाप्रबंधक शरद घोड़के ने कहा कि युवाओं को सकारात्मक सोच के साथ हमेशा ही बेहतर काम करना है। प्राचार्य रामजी सिंह ने कहा कि केन्द्रीय विद्यालय के छात्र बेहतर प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का परिचय दे रहे हैं। वे अपने स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं। इस तरह की कार्यक्रम से उनमें नेतृत्व करने की क्षमता का विकास होगा। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत सांसद कौशलेन्द्र कुमार, आयुध निर्माणी के महाप्रबंधक शरद घोड़के, एसडीओ लाल ज्योति नाथ शाहदेव, डीएसपी संजय कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर मीडिया प्रभारी आनंद कुमार त्रिपाठी, वीणा कुमारी, शिवनंदन प्रसाद, अभिषेक कुमार उर्फ गोलू यादव सहित अन्य मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें