विद्यालयों के टैब को 24 घंटे में करें सक्रिय, वरना नपेंगे प्राचार्य
विद्यालयों के टैब को 24 घंटे में करें सक्रिय, वरना नपेंगे प्राचार्य विद्यालयों के टैब को 24 घंटे में करें सक्रिय, वरना नपेंगे प्राचार्यविद्यालयों के टैब को 24 घंटे में करें सक्रिय, वरना नपेंगे...

विद्यालयों के टैब को 24 घंटे में करें सक्रिय, वरना नपेंगे प्राचार्य सरकारी विद्यालयों को उपलब्ध कराएं गए 1510 टैब नहीं हुआ सक्रिय बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के सरकारी विद्यालयों में एक माह पहले पांच हजार 65 टैबलेट भेजे गये हैं। ताकि, विद्यालय की गतिविधियां समेत डाटा संबंधी अन्य सभी तरह का कार्य का तेज गति से निपटारा हो सके। भविष्य में बच्चों की ऑनलाइन माध्यम से उपस्थिति दर्ज करायी जा सके। लेकिन, जिले में कई विद्यालय में 1510 टैब सक्रिय नहीं किया गया है। या यूं कहे कि टैब केवल विद्यालय का शोभा बढ़ा रहा है। उसका पंजीकरण व एमडीएम (मोबाइल डिवायस मैनजमेंट एक्टिवेशन) नहीं होने पर समग्र शिक्षा डीपीओ ने संबंधित विद्यालयों के प्राचार्यों को 24 घंटे के अंदर शत-प्रतिशत टैबलेट का पंजीकरण व एमडीएम एक्टिवेशन कराने का आदेश दिया है।
पंजीकरण नहीं कराया गया तो संबंधित प्राचार्यों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




