Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsSchool Clerk Recruitment Counseling Completed for 207 Candidates Ahead of Dussehra

विद्यालय लिपिक बहाली को 207 की हुई काउंसिलिंग, दशहरा के पहले होगी बहाली

विद्यालय लिपिक बहाली को 207 की हुई काउंसिलिंग, दशहरा के पहले होगी बहालीविद्यालय लिपिक बहाली को 207 की हुई काउंसिलिंग, दशहरा के पहले होगी बहालीविद्यालय लिपिक बहाली को 207 की हुई काउंसिलिंग, दशहरा के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 7 Sep 2025 10:34 PM
share Share
Follow Us on
विद्यालय लिपिक बहाली को 207 की हुई काउंसिलिंग, दशहरा के पहले होगी बहाली

विद्यालय लिपिक बहाली को 207 की हुई काउंसिलिंग, दशहरा के पहले होगी बहाली अनुकंपा के आधार पर विद्यालय लिपिक व परिचारी पदों के लिए चल रही बहाली प्रक्रिया अधिकारियों की देखरेख में 5 काउंटरों पर 3 दिनों से चल रहा काउंसिलिंग कार्य का हुआ समापन फोटो : क्लर्क बहाली : जिला शिक्षा कार्यालय में रविवार को काउंसिलिंग में प्रमाणपत्रों की जांच कराने आए अभ्यर्थियों के साथ स्थापना डीपीओ आनंद शंकर व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। अनुकंपा के आधार पर विद्यालय लिपिक व परिचारी पदों की बहाली की प्रक्रिया चल रही है। अंतिम मेधा सूची में शामिल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कार्य रविवार को समाप्त हो गया।

सबकुछ ठीक रहा तो अंतिम रूप से योग्य अभ्यर्थियों को दशहरा से पहले ज्वायनिंग लेटर मिल सकती है। अधिकारियों की देखरेख में जिला शिक्षा कार्यालय में 5 सितंबर से 5 कांउटरों पर अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच करायी गयी। हर काउंटर पर एक डीपीओ, एक लिपिक व एक परिचारी की प्रतिनियुक्ति की गयी थी। ताकि, किसी भी अभ्यर्थी को प्रमाणपत्रों की जांच में परेशानी नहीं झेलनी पड़े। स्थापना डीपीओ आनंद शंकर ने बताया कि 207 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग में शामिल होकर प्रमाणपत्रों की जांच करायी गयी है। अब आगे की कार्रवाई की जा रही है। अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों के जांच के लिए समग्र शिक्षा डीपीओ मो. शाहनवाज, माध्यमिक डीपीओ नेहा रानी, एमडीएम डीपीओ अंशु कुमारी, स्थाना डीपीओ आनंद शंकर व डीपीओ सुजीत कुमार राउत के अलावा लिपिक विनोद कुमार-1, राजीव कुमार, रामाकांत प्रसाद, अमरेन्द्र कुमार, अरुण कुमार व अन्य की प्रतिनियुक्ति की गयी थी। बिहार राज्य विद्यालय लिपिक (नियुक्ति सेवा शर्त एवं अनुशासनिक कार्रवाई) संवर्ग नियमावली 2005 एवं बिहार विद्यालय परिचारी (नियुक्ति सेवा शर्त एवं अनुशासनिक कार्रवाई) संवर्ग 2005 में निहित प्रावधान के आधार पर अनुकंपा के आधार पर विद्यालय लिपिक व परिचारी के पद पर नियुक्ति उपलब्ध रिक्ति के विरुद्ध बहाली की प्रक्रिया चल रही है। जिले के माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, उत्क्रमित हाईस्कूलों व प्रोजेक्ट विद्यालयों में अनुकंपा के आधार पर विद्यालय लिपिक व परिचारी की नियुक्ति की जानी है।