हल्की बारिश से सरमेरा की सड़कें हुईं पानी-पानी
हल्की बारिश से सरमेरा की सड़कें हुईं पानी-पानीहल्की बारिश से सरमेरा की सड़कें हुईं पानी-पानीहल्की बारिश से सरमेरा की सड़कें हुईं पानी-पानीहल्की बारिश से सरमेरा की सड़कें हुईं पानी-पानीहल्की बारिश से...

हल्की बारिश से सरमेरा की सड़कें हुईं पानी-पानी
किचड़ से होकर आ जा रहे लोग
जलनिकासी नहीं होने से स्थिति बनी नरकीय
फोटो :
सरमेरा पानी : सरमेरा बाजार में सड़क पर जमा गंदा पानी।
सरमेरा, निज संवाददाता।
दो दिनों से हो रही बारिश से किसान व आम जन जहां खुश है। वहीं सरमेरा बाजार के लोग नरकीय जीवन जे रहे हैं। जलनिकासी नहीं होने से सड़क पर ही दो फीट तक गंदा पानी भर गया है। इसी से होकर लोग आ जा रहे हैं। किचड़ सनी पानी के कारण कई बाइकसवार इसमें गिर चुके हैं। इससे आम अवाम काफी त्रस्त व परेशान है।
वार्ड पार्षद पल्लवी कुमारी ने बताया कि सड़क के दोनों तरफ जलनिकासी के लिए बड़ा नाला बनाना होगा। इस संबंध में मुख्य पार्षद सन्नी कुमार से अनुरोध किया गया है।
सरमेरा चौक के पास पुल जाम होने से नहीं हो रही जलनिकासी :
सरमेरा दुर्गा पूजा समिति के सचिव शरत कुमार गौतम, समाजसेवी रंजीत सिंह, सुबोध ठाकुर, उमेश साव, डबलू बाबु, चंदन कुमार, कासिम मियां व अन्य ने बताया कि चौक के पास पुल जाम होने से जमा पानी की निकास नहीं हो पा रही है। वहां से अतक्रमण हटाकर उसकी सफाई करनी होगी। जलजमाव के कारण 10 हजार से अधिक आबादी नरकीय जीवन जीने को बाध्य है।
किसानोंे में खुशी :
इस बारिश से सरमेरा के किसानों में काफी खुशी है। इसुआ के किसान संजीव कुमार उर्फ पप्पु सिंह, पेंदी के भागीरथ महतो, वृंदावन के टुन्ना महतो, चेरो के डबलू बाबु, बढ़िया के त्रिपुरारी सिंह व अन्य ने बताया कि यह बहुत ही राहत देने वाली बारिश है। इसकी सख्त आवश्यकता थी। इससे किट पतंगों का प्रकोप भी कम होगा। इससे आने वाले समय में दलहनी फसलों पर भी अच्छा प्रभाव पड़ेगा।
