स्वच्छता कर्मियों को नहीं मिला दस माह से मानदेय
स्वच्छता कर्मियों को नहीं मिला दस महीने से मानदेय स्वच्छता कर्मियों को नहीं मिला दस महीने से मानदेय

स्वच्छता कर्मियों को नहीं मिला दस माह से वेतन सुपरवाइजर पर टालमटोल का आरोप बीडीओ से लगाई न्याय की गुहार फोटो : सफाई कर्मी : रहुई प्रखंड कार्यालय परिसर में आवेदन दिखाते स्वच्छता कर्मी। रहुई, निज संवाददाता। प्रखंड की इमामगंज पंचायत में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत काम कर रहे स्वच्छता कर्मियों को पिछले दस माह से मानदेय नहीं मिला है। इससे उनके जीवनयापन में भारी कठिनाई हो रही है। इसके लिए मंगलवार को स्वच्छता कर्मियों ने बीडीओ को आवेदन देकर बकाया मानदेय शीघ्र भुगतान करने की मांग की। स्वच्छता कर्मी अर्जुन राम, उपेंद्र पासवान, कारू दास, रवींद्र प्रसाद, सूरज कुमार और शिव कुमार साव ने बताया कि वे प्रतिदिन घर-घर जाकर सूखा और गीला कचरा इकट्ठा करते हैं। इसके अलावा नलियों की सफाई का भी काम लिया जाता है। लेकिन, उसका भी कोई अतिरिक्त भुगतान नहीं किया जाता। जब मानदेय की मांग की जाती है तो सुपरवाइजर टालमटोल करते हैं और इसी वजह से अब तक दस महीने का मानदेय बकाया हो गया है। स्वच्छता कर्मियों ने सुपरवाइजर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब भी मानदेय मांगते हैं तो उन्हें अभद्र भाषा में जवाब दिया जाता है और काम से निकालने की धमकी दी जाती है। इस संबंध में बीडीओ धर्मराज कुमार ने आश्वासन दिया कि जल्द बकाया का भुगतान किया जाएगा। सभी का बैंक में खाता खुलवाया जा रहा है। वहीं, पर्यवेक्षिका धर्मशिला कुमारी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।