लापरवाही बरतने पर केआरपी व 70 शिक्षा सेवकों के वेतन बंद
लापरवाही बरतने पर केआरपी व 70 शिक्षा सेवकों के वेतन बंदलापरवाही बरतने पर केआरपी व 70 शिक्षा सेवकों के वेतन बंदलापरवाही बरतने पर केआरपी व 70 शिक्षा सेवकों के वेतन बंदलापरवाही बरतने पर केआरपी व 70...

लापरवाही बरतने पर केआरपी व 70 शिक्षा सेवकों के वेतन बंद
महापरीक्षा में रुचि नहीं लेने का आरोप, पूछा शोकॉज
संतोषजनक जवाब नहीं मिलने तक वेतन रहेगा बंद
बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता।
बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा की बैठक से गायब रहना बिहारशरीफ प्रखंड की केआरपी सुरंजन कुमारी व 70 शिक्षा सेवकों को महंगा साबित हुआ। साक्षरता डीपीओ शाहनवाज ने बताया कि बिहारशरीफ बीआरसी में शनिवार को महापरीक्षा को लेकर बैठक आयोजित कि गयी थी। केआरपी व सभी शिक्षा सेवकों को बैठक में शामिल होने की सूचना दी गयी थी। बाबजूद, केआरपी समेत सभी शिक्षा सेवक बैठक में बिना सूचना के गायब रहे। केआरपी को फोन कर बैठक में बुलाने के बावजूद भी नहीं आ सके। इससे प्रतीत होता है कि कार्य में लापरवाही बरती जा रही है।
महापरीक्षा में रुचि नहीं लेना गंभीर मामला है। शिक्षा सेवकों की बीआरसी की बैठक की पंजी को खंगाली जायेगी। फिलहाल, केआरपी व सभी शिक्षा सेवकों से शोकॉज किया है। बीआरसी में प्रतिदिन होने वाली बैठक की पंजी, शिक्षा सेवकों की उपस्थिति पंजी, अकास्मिक अवकाश का विवरण समेत अन्य दस्तावेजों की मांग केआरपी से की गयी है।
