ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बिहारशरीफसैनिक स्कूल नालंदा फिर बना देश का टॉपर

सैनिक स्कूल नालंदा फिर बना देश का टॉपर

दूसरे स्थान पर रहा उत्तराखंड का घोड़ातल सैनिक स्कूल दसवीं के छात्रों के बेहतर परिणाम ने दिलाया सम्मान फोटो 12नालंदा01 सैनिक स्कूल नालंदा। छात्रों और शिक्षकों की मेहनत ने एकबार फिर अपना रंग...

सैनिक स्कूल नालंदा फिर बना देश का टॉपर
हिन्दुस्तान टीम,बिहारशरीफMon, 12 Jun 2017 08:25 PM
ऐप पर पढ़ें

दूसरे स्थान पर रहा उत्तराखंड का घोड़ातल सैनिक स्कूल दसवीं के छात्रों के बेहतर परिणाम ने दिलाया सम्मान फोटो 12नालंदा01 सैनिक स्कूल नालंदा। छात्रों और शिक्षकों की मेहनत ने एकबार फिर अपना रंग दिखाया। दसवीं के छात्रों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से नालंदा स्कूल को टॉपर का सम्मान दिलाया है। दूसरे स्थान पर उत्तराखंड का घोड़ातल सैनिक स्कूल रहा। नालंदा सैनिक स्कूल के प्रचार्य कर्नल मो. इकबाल हुसैन ने बताया कि देश में 25 सैनिक स्कूल हैं। 24 स्कूलों में उच्च व उच्चत्तर की पढ़ाई होती है। 2007 में स्थापना वर्ष से ही नालंदा सैनिक स्कूल ने अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया था। अपने दस वर्षों के सफर में सात बार टॉपर बनने पर इस स्कूल के प्राचार्य को सम्मानित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। यह स्कूल के लिए गर्व की बात है। जबकि तीन बार इसे दूसरे स्थान पर रहकर ही संतोष करना पड़ा था। 23 मार्च 2016 को पटना में आयोजित बिहार दिवस समारोह के दौरान महामहिम रामनाथ कोविंद ने स्कूल के तत्कालीन प्राचार्य कर्नल अमित चटर्जी को अंग वस्त्र के साथ प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। यह सम्मान चालू शैक्षणिक सत्र में तीस छात्रों के एनडीए एवं नौ सेना अकादमी में प्रवेश पाने पर दिया गया था। यहां के छात्र शिक्षण के साथ खेलकूद एवं पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों में भी राष्ट्रीय स्तर पर कई कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं। यह सम्मान छात्रों की लगनशीलता एवं शिक्षकों के सामूहिक प्रयास एवं समर्पण का परिणाम है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि यह स्कूल विश्व में अपनी पहचान बनाये। इस स्कूल के छात्र हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहें हैं। इस सत्र में 85 छात्रों में 49 छात्रों ने 10 सीजीपीए लाया है। ऐसे सभी छात्रों को सम्मानित किया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें